Hindi News / Pradesh / Ujjain Fire Broke Out In A Coach Of A Passenger Train One Bogie Burnt

Ujjain: पैसेंजर ट्रेन की बोगी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Fire Broke Out In Train: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन की बोगी में रविवार, 20 नवंबर देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण एक बोगी पूरी तरह से जल […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Fire Broke Out In Train: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन की बोगी में रविवार, 20 नवंबर देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण एक बोगी पूरी तरह से जल चुकी है। गनीमत यह रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान ट्रेन पूरी खाली थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

ट्रेन की एक बोगी में अचानक लगी आग

सामने आई खबर के मुताबिक, इंदौर-रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन नागदा स्टेशन से उज्जैन शाम 7 बजकर 40 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। ये इस ट्रेन का लास्ट स्टॉप था। सभी यात्रियों के उतरने के बाद रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन को प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर खड़ा कर दिया गया। जिसके बाद रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन की एक बोगी में अचानक से आग लग गई। ट्रेन से धुआं और आग की लपटें निकलते देख रेलवे कर्मचारियों और RPF-GRP की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर

Fire Broke Out In Train

शॉर्ट सर्किट से लगी ट्रेन में आग 

ट्रेन में आग लगी देख रेलवे कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को ट्रेन में आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कजिसके बाद करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जीआरपी थाना प्रभारी RS महाजन ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि ट्रेन के सभी डिब्बे बंद थे। इसलिए इस बात की संभावना काफी कम है किसी ने यह शरारत की हो। संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेन में आग लगी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Also Read: दिल्ली सरकार देगी तीनों आरोपियों को रिहा करने वाले SC के फैसले को चुनौती, मिली मंजूरी

Tags:

Madhya PradeshMadhya Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue