India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: उज्जैन में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक लड़की अपने दोस्तों के साथ जयपुर-मनाली टूर से बस से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में युवती मधुमेह से पीड़ित थी। वह इंसुलिन लेती थी। शुगर बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। घटना के बाद उसके साथ आए सभी साथी भाग गए।

इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मृतक लड़की अपने चार दोस्तों और एक युवक के साथ घूमने गई थी। जिस युवक के साथ सभी लड़कियां गई थीं, उसके खिलाफ खंडवा के मोघट रोड थाने में रेप और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई गई है। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता था। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

नई सरकार को आरबीआई से मिलेगा लाखों करोड़ रुपए का तोहफा, किया ये ऐलान

शुगर बढ़ने से बच्ची की मौत हो गई

नीलगंगा थाने की एसआई वर्षा सोलंकी ने बताया कि खंडवा निवासी एक युवती अपनी कुछ सहेलियों और एक अन्य युवक के साथ बस से उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही थी। हरिफाटक ओवर ब्रिज के पास अचानक शुगर बढ़ने से बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। लड़की के साथ आए उसके साथियों ने पुलिस को मृतक के परिजनों का मोबाइल नंबर दिया। पुलिस ने उस नंबर से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

झाँसी का एक युवक ले गया था घुमाने

नंबर बताने के बाद लड़की के साथ आए सभी लोग चले गए। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। मृतक लड़की के साथ उसकी चार सहेलियां गई थीं। इन सभी को झाँसी निवासी सिद्धार्थ जैन नामक युवक ले गया था। अब तक नीलगंगा थाना पुलिस इस मामले को सामान्य मौत मान रही थी।

JNU lecture: कोलंबिया के प्रोफेसर ने सही किया उच्चारण, वीडियो पर छिड़ी बहस-Indianews

युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि मृतिका और उसकी सहेलियों ने कुछ समय पहले सिद्धार्थ जैन के खिलाफ खंडवा के मोघट रोड थाने में रेप और ब्लैकमेलिंग का शिकायत पत्र दिया था। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में सिद्धार्थ पर ऑनलाइन नौकरी दिलाने के बहाने फंसाने, दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस इस शिकायती पत्र पर कार्रवाई कर ही रही थी कि खंडवा निवासी एक युवती की मौत हो गई।

Viral News: बढ़ती गर्मी से लोग परेशान, BSF जवान ने गर्म रेत पर सेंका पापड़