जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर लगी पानी की टंकी में एक महिला का शव मिला है। शुरुआती जांच में यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का बताया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है, जो मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल महिला के पति पर ही हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला थाना ईकोटेक फर्स्ट का है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला का पति कहां है। पुलिस को महिला के पति पर हत्या का शक है। उसके मोबाइल नंबर के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद चलता रहता था। फिलहाल पुलिस कई और एंगल से भी जांच कर रही है और महिला के पति की तलाश भी की जा रही है।
Lok Sabha Election: पार्टियां मुस्लिमों से वोट मांग रही लेकिन.., उद्धव गुट पर भड़के ओवैसी-Indianews
पुलिस की जांच जारी
इससे पहले ग्रेटर नोएडा के बीटा- 2 थाना क्षेत्र से एक व्यापारी के नाबालिग बेटे को अगवा करने का मामला सामने आया था, जिसकी लाश रविवार को बुलंदशहर के नहर में मिली। युवक कुणाल का अपहरण बुधवार को उसके पिता के रेस्टोरेंट के सामने से किया गया था। व्यापारी पिता ने अपने बेटे के साथ अनहोनी होने की आशंका पुलिस के सामने जाहिर की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा और आखिरकार उसकी लाश मिली। अब परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस केस में लापरवाही का आरोप लगने का आरोप परिजन लगाए इससे पहले पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।