होम / राज्य / Varanasi News: सड़कों पर गूंजती रही गुरुवाणी, पुष्प वर्षा व आरती से शोभायात्रा का किया स्वागत

Varanasi News: सड़कों पर गूंजती रही गुरुवाणी, पुष्प वर्षा व आरती से शोभायात्रा का किया स्वागत

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : November 20, 2023, 11:03 am IST
ADVERTISEMENT
Varanasi News: सड़कों पर गूंजती रही गुरुवाणी, पुष्प वर्षा व आरती से शोभायात्रा का किया स्वागत

Varanasi News: सड़कों पर गूंजती रही गुरुवाणी, पुष्प वर्षा व आरती से शोभायात्रा का किया स्वागत

India News (इंडिया न्यूज़),Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुंध जग चानण हुआ। नानक आया नानक आया कल तारण गुरुनानक आया की गूंज से काशी की सड़कों और गलियों तक सुनाई दी।

निकाली गई भव्य शोभायात्रा

श्री गुरुनानक देव महाराज के 554 वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई शोभायात्रा शाम को 7 बजे के बाद गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंची। करीब 7 घंटे से अधिक समय तक शहर की सड़को पर गुरु की वाणी श्रद्धालुओं पर कृपा बनकर बरसती रही।

विशेष परिधान में शोभायात्रा

रविवार के दिन शोभायात्रा गुरुद्वारा गुरुबाग से जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहिब व पंज प्यारे की अगुवाई में निकली। पंज प्यारे घुड़सवार, पंज प्यारे पैदल, वही गुरुनानक स्कूल के बच्चे और सिख समाज के बच्चे भी विशेष परिधान में शोभायात्रा में शामिल हुए। लहुराबीर चौराहा व गांधी नगर सिगरा में गुरुनानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव की झलकियां व कीर्तन स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत की।

शोभायात्रा का किया स्वागत

भक्तो ने रास्ते में गुरुग्रंथ साहिब पर फूल भी बरसाए गए। शोभायात्रा लक्सा, गिरजाघर, नई सड़क, चेतगंज, मलदहिया, लहुराबीर,गांधी नगर, शास्त्री नगर, सिगरा चौराहा रथयात्रा होते हुए शाम को 7 बजे के बाद गुरुद्वारा गुरुबाग पहुंची। गुरुद्वारे में पुष्प वर्षा एवं आरती से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। गुरुद्वारे में शबद, गायन, कीर्तन व अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

गुरुद्वारों की भव्य सजावट

मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह एवं महंत सिंह ने काशीवासियों का शुकराना किया। शहर के गुरुद्वारों की भव्य सजावट की गई थी। वही 26 और 27 नवंबर को दिन भर पंथ के रागी जत्थे भाई अमनदीप सिंह, दरबार साहिब वाले भाई जगतार सिंह कीर्तन व कथा से संगत को निहाल करेंगे।

Also Read:

Tags:

India newsindianews hindiindianews.comVaranasi News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT