होम / पंजाब के संगरूर से हरियाणा के करनाल तक खालिस्तानी नारे लिखने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, जानें किसके इशारे पर किया था काम?

पंजाब के संगरूर से हरियाणा के करनाल तक खालिस्तानी नारे लिखने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, जानें किसके इशारे पर किया था काम?

Naresh Kumar • LAST UPDATED : July 1, 2022, 5:41 pm IST
  • खालिस्तानी संगठन SFJ के कहने पर लिखे थे नारे

इंडिया न्यूज, Punjab News। Khalistani Organization SFJ : पंजाब के जिला संगरूर में खालिस्तानी नारे लिखने वाले 3 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपी शराब के आदी बताए जा रहे हैं। यह कार्य बरनाला के हमीदी के रहने वाले आरोपी ने अपने साले और उसके बेटे के साथ मिलकर किया है।

खाते में विदेश से डाले गए थे पैसे

बता दें कि इन तीनों आरोपियों को इस कार्य के लिए विदेश से पैसे भेजे गए थे। बताया जा रह है कि यह कार्य आरोपियों ने खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस (SFJ) के कहने पर किया था। इस कार्य को करने के लिए आरोपियों के खाते में विदेश से पैसे डाले गए थे। इन्हीं तीनों आरोपियों ने संगरूर से हरियाणा के करनाल जाकर वहां भी खालिस्तानी नारे लिखे थे।

तनाव का माहौल पैदा करना था उद्देश्य

संगरूर के एसएसपी मनदीप सिद्धू ने मामले में जानकारी देत हुए बताया कि 19 जून और 26 जून को संगरूर में कुछ खालिस्तान से जुड़े नारे लिखे गए थे। यह एक धार्मिक स्थल और कुछ अन्य जगहों पर लिखे गए थे। प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस (SFJ) ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इनका मकसद समाज में गड़बड़ी और तनाव पैदा करना था।

चंडीगढ़ एलांटे माल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था मुख्य आरोपी

एसएसपी का कहना है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस ने वीडियो जारी कर इनकी जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में रेशम सिंह, उसका साला कुलविंदर सिंह और उसका बेटा मनप्रीत सिंह शामिल थे। रेशम सिंह चंडीगढ़ स्थित एलांटे माल और दूसरे माल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता रहा है।

आरोपी कुलविंदर सिंह अपने पिता के मर्डर केस में काट चुका है जेल

मिली जानकारी अनुसार आरोपी शराब पीने का आदी थे। जीजा और साला एक साल जेल में रहकर आए थे। बताया जा रहा है कि रेशम सिंह बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी है। उसका साला कुलविंदर सिंह अपने पिता के मर्डर केस में एक साल जेल में रहा। वह हाल ही में जेल से बाहर आया है।

पुलिस ने जुटाए बैंक खातों में पैसे डालने के सबूत

कुलविंदर का बेटा मनप्रीत 19 साल का है। कुलविंदर पीर की चौकी लगाता है। उन्होंने कहा कि इन्हें पैसे का लालच दिया गया था। बाद में पता चला कि इनके बैंक खातों में अलग-अलग जरिए से रुपए भेजे गए। जिसके अहम सबूत पुलिस को मिल गए हैं।

दो बार कपड़े बदलकर दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि तीनों आरोपियों को कहा गया था कि जब भी नारे लिखने के लिए जाओ तो अलग कपड़े पहनकर जाना है और नारे लिखे जाने के बाद दूसरे कपड़े बदलकर आना है। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि रास्ते में कहीं CCTV कैमरे लगे हुए तो आसानी से आरोपियों की पहचान नहीं होगी।

वहीं करीब 25 से 30 किमी दूर जाकर वीडियो अपलोड करनी है। इसलिए आरोपियों ने प्लान के तहत 19 जून को भवानीगढ़ के रास्ते कैथल से होते हुए करनाल जाकर नारे लिखे थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

DC VS RR : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 222 रन का टारगेट-Indianews
टैनिंग हटाने के लिए इस तरह Tomato Ice Cubes का करें इस्तेमाल, आएगा मिनटों में निखार -Indianews
Vada Pav Girl: फोर्ड मस्टैंग में वड़ा पाव? चंद्रिका दीक्षित ने शेयर किया वीडियो-Indianews
Squad: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने ‘स्क्वाड’ का किया गठन, ग्रुप में ये देश हैं शामिल-Indianews
शिखर पहारिया संग तिरुपति शादी की अफवाहों पर Janhvi Kapoor ने किया रिएक्ट, दिया मजेदार जवाब -Indianews
Ananya Pandey ने ऑफ शोल्डर आउटफिट में शेयर की खूबसूरत फोटो, BFF नव्या नवेली नंदा ने कर दिया ऐसा कमेंट -Indianews
Arti Singh ने अपनी पहली रसोई रस्म में बनाया हल्वा, माही विज ने सरनेम चेंज करने की मांग, लोगों ने किया ट्रोल -Indianews
ADVERTISEMENT