होम / Farmers Protest : किसानों ने किया वित्त मंत्री के घर का घेराव

Farmers Protest : किसानों ने किया वित्त मंत्री के घर का घेराव

India News Editor • LAST UPDATED : October 7, 2021, 12:00 pm IST
Farmers Protest Farmers gheraoed the finance minister’s house
इंडिया न्यूज, श्री मुक्तसर साहिब :
Farmers Protest : प्रदेश के कई जिलों में कपास की फसल में बीमारी आ जाने से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। वहीं जिन किसानों की फसल बीमारी से बची थी वह अत्याधिक बारिश के चलते खराब हो गई। जिससे किसानों में हताशा है। किसान प्रदेश सरकार से अपनी फसल का मुआवजा मांग रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने बीमारीग्रस्त फसल का खेतों में जाकर मुआयना किया था और किसानों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी किया था।

पांच जिलों के किसान पहुंचे प्रदर्शन के लिए (Farmers Protest)

खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए गुरुवार को प्रदेश के पांच जिलों के किसान गांव बादल में बैरिकेड उखाड़कर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के घर के द्वार में पहुंच गए। पिछले मंगलवार से वे वित्तमंत्री के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर सड़क पर बैठे थे। गुरुवार को किसानों ने उनके घर के नजदीक लगे हुए बैरिकेड उखाड़कर आगे बढ़ गए। वे वित्तमंत्री के घर के मुख्य द्वार के आगे पहुंचकर धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर बड़ी गिनती में पुलिस कर्मियों को फायर ब्रिगेड और दंगा रोधी गाड़ियों के साथ तैनात किया गया लेकिन सुरक्षा बलों ने किसानों पर किसी तरह का कोई बल प्रयोग नहीं किया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT