रोहित रोहिला, Punjab News । Bus From Punjab To Delhi Airport : पंजाब में ट्रांसपोर्ट माफिया (transport mafia) की कमर तोड़ने के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने एक और ऐलान कर दिया है। सीएम के इस ऐलान के बाद सूबे में ट्रांसपोर्ट माफिया को बड़ा झटका लगेंगा। खासतौर पर पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट (Punjab to Delhi Airport) तक जाने वाले बसों के संचालकों को सरकार के इस फैसले से झटका लगेगा। लंबे अर्से से पंजाब की सरकारी बसें दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) तक नहीं जा पा रही थी। लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद यह पहले से ही माना जा रहा था कि अब पंजाब की सरकारी बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक लाने ले जाने के लिए चलने की अनुमति मिल जाएगी।
अब दिल्ली से यह इजाजत मिलने के बाद इन बसों को चलाने के लिए काम पूरा हो चुका है। प्राइेवट बस संचालक पंजाब के विभिन्न शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट तक अपनी बसों के जरिए लोगों को ले जाने के एवज में हजारों रुपये का किराया लेते थे। लेकिन पंजाब सरकार ने अपनी सरकारी बसों का किराया इन प्राइवेट बसों के किराए के आधे से भी कम रखने का फैसला किया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसका फायदा हो।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ((CM Bhagwant Maan)) ने ऐलान किया कि पंजाब से 15 जून को नई दिल्ली हवाई अड्डे तक सुपर लग्जरी वोलवो बसें शुरू होंगी। सीएम ने कहा कि हमें लोगों ने माफिया के खात्मे के लिए राज्य में सेवा करने के लिए विशाल जन समर्थन दिया है। सरकार ने पहले ही नई आबकारी नीति के द्वारा शराब माफिया पर काबू पाया है और यह ऐलान करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि अब ट्रांसपोर्ट माफिया भी बीते समय की बात बन जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दशकों से केवल प्राइवेट ट्रांसपोर्ट माफिया (private transport mafia) ही इस रूट पर बसें चला रहा था और अपनी मनमर्जी से किराया वसूल कर लोगों को लूट रहा था। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने इस कारोबार पर एकाधिकार कायम कर लिया था और लोगों का शोषण कर रहे थे।
मान ने कहा कि विदेशों से पंजाब आने वाले बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय हमेशा यह शिकायत करते थे कि क्यों केवल प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों को ही इस रूट पर बसें चलाने का हक है और क्यों पंजाब सरकार इन रूटों पर बसें नहीं चला रही।
मान ने कहा कि यह सुपर लग्जरी बसें चलाएगी जो प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों से आधे से भी कम किराया वसूलेगी और उनकी अपेक्षा मुसाफिरों को दोगनी सुविधाएं देगी। इन बसों की बुकिंग पंजाब रोडवेज और पनबस की वेबसाईटों से की जा सकती है। इसके अलावा वेबसाइट पर समय सारणी भी होगी।
सरकार के वोल्वों बसों के शुरू करने के बाद से सरकार को इससे मोटी कमाई भी शुरू हो जाएगी। क्योंकि विदेशों में बसे पंजाबी जब भी भारत आते है तो पंजाब जाने के लिए ज्यादातर लोग इन बसों के जरिए ही आते जाते है। लोग इन बसों में सफर करना इसलिए भी पंसद करते थे क्योंकि प्राइवेट बसे लग्जरी होती थी। लेकिन अब सरकारी बसों के चलने के बाद से सरकार को इनसे आमदन शुरू हो जाएगी। जिससे सरकारी खजाने को भरने में मदद मिलेगी।
पंजाब की सरकारी बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक चलाने को लेकर पंजाब और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के बीच अप्रैल महीने में एक लंबी मीटिंग हुई थी।
बैठक के दौरान अदालत के आदेशों की रोशनी में विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट तक पंजाब सरकार की बसें अलग-अलग शहरों से शुरू होने से यात्रियों को किफायती दरों पर सफर मुहैया करवाया जा सकेगा।
पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार में चन्नी सरकार के समय मंत्री बने अमरिंदर सिंह राजा वडिग ने भी यह मांग उठाई थी। उन्होंने दिल्ली सरकार को पंजाब सरकारी की पीआरटीसी (PRTC) की और पनबसों को चलने देने को लेकर दिल्ली सरकार को पत्र लिखे। इससे पहले पूर्व परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी पंजाब की पीआरटीसी और पनबसों को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) को चलने देने की इजाजत देने को लेकर अधिकारियों और मंत्री को कई पत्र लिखे थे।
प्राइवेट बसे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) तक आने जाने में हर रोज लाखों रुपये की कमाई करती है। एक वोल्वों बस में 45 लोगों के आराम से बैठने की व्यवस्था होती है। अगर ऐसे में कुछ प्राइवेट बस का किराया 2500 रुपये भी मान लिया जाए तो भी ऐसे में बस को एक चक्कर में 1 लाख 12 हजार 500 रुपये की कमाई मात्र एक ही चक्कर में होती है।
पंजाब सरकार ने एनआरआई (NRI) हब जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वाल्वो बस शुरू कर थी। इसका किराया भी काफी कम रखा गया था। पंजाब रोडवेज में पनबस की 10 और पीआरटीसी की 6 वाल्वो बसें दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलाई जाती थीं।
जिनको बाद में केवल नई दिल्ली बस स्टैंड तकजाने की ही इजाजत दी गईं। तब इन बसों को चलाते समय पंजाब सरकार ने फैसला लिया था कि वाल्वो बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक चलाया जाए ताकि एयरपोर्ट तक आने जाने वाले सवारियों को इसका फायदा मिले। टिकट भी 1050 रुपये ही रखी गई थी।
ये भी पढ़े : रणजीत सागर झील को विश्व स्तरीय सैलानी स्थान के तौर पर किया जाएगा विकसित
ये भी पढ़े : कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.