इंडिया न्यूज, Punjab News। Terrorist Attack In Kabul : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने काबुल के गुरुद्वारा साहिब पर आतंकवादियों की तरफ से किए गए हमले की निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अमानवीय कार्रवाई है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काबुल में बसते सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करते परवान गुरुद्वारा साहिब में सिखों पर हमला दहशतगर्दों की शर्मनाक और कायरतापूर्ण कार्रवाई है, जिन्होंने पवित्र गुरुद्वारा साहिब में निर्दोश सिखों को निशाना बनाया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे को अफगानिस्तान सरकार के समक्ष उठाना चाहिए और यह यकीनी बनाना चाहिए कि वहां रहते सिखों को कोई नुकसान न पहुंचे।
मान ने कहा कि भारत सरकार को गुरुद्वारों में सिखों की सुरक्षा यकीनी बनानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री को निर्णायक और तेजी के साथ कदम उठाने की जरूरत है।
उन्होंने अफसोस प्रकट किया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आतंकवादियों ने धार्मिक स्थानों को भी ऐसी वहशियाना कार्रवाइयां करने के लिए नहीं बक्शा।
मान ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और उनका एकमात्र मकसद लोगों में दहशत फैलाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब जहां समूची मानवता के कल्याण के लिए रोजमर्रा अरदास की जाती है, वहां पर हमला करना कल्पना से परे है। उन्होंने दोहराया कि यह एक घिनौनी कार्रवाई है, जिसकी सभी को निंदा करनी चाहिए।
ये भी पढ़े : अग्निपथ योजना के विरोध का पंजाब में भी दिखने लगा असर, युवाओं ने शुरू किए प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
ये भी पढ़े : वॉट्सऐप में आया धांसु फीचर! अब एंड्रॉयड फोन से चैट कर सकते है आई फोन में ट्रांसफ
ये भी पढ़े : M2 चिपसेट के साथ Apple iPad Pro के सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद, जानिए क्या है खास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.