Hindi News / Trending / Anta Vidhan Sabha Seat There Is A Fierce Fight On Anta Assembly Seat For A Place In The Cabinet Victory Is In The Hands Of The Veteran Congress Shivnarayan Jain Bhaya Prem Narayan Galav R

Anta Vidhan Sabha Seat: मंत्रिमंडल में जगह के लिए अंता विधानसभा सीट पर होता है भीषण मुकाबला, दिग्गज के हाथ में जीत

India News (इंडिया न्यूज़), Anta Vidhan Sabha Seat, राजस्थान: राजस्थान के बारां जिले को अंता विधानसभा की हॉट सीट के रूप में देखा जाता है। हर बार के चुनाव में यह दो दिग्गजों के बीच महामुकाबला को देखना काफी दिलचस्प होता है। ऐसे में अब 2023 के विधानसभा चुनाव देखेंगे कि ऊंट कैसी करवट लेता […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Anta Vidhan Sabha Seat, राजस्थान: राजस्थान के बारां जिले को अंता विधानसभा की हॉट सीट के रूप में देखा जाता है। हर बार के चुनाव में यह दो दिग्गजों के बीच महामुकाबला को देखना काफी दिलचस्प होता है। ऐसे में अब 2023 के विधानसभा चुनाव देखेंगे कि ऊंट कैसी करवट लेता है। चुनाव में देखना होगी कि क्या पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के विकास कार्य काम आएंगे? या फिर वर्तमान खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के द्वारा करें सामजिक कार्य या फिर इस बार कोई और ही बाजी मार जाएगा।

क्या है अंता विधानसभा कि खासियत?

चुनाव कि सरगर्मियों के बीच अंता विधानसभा सीट कि विशषता बताए तो अंता एक कृषि प्रधान उपजाऊ क्षेत्र है। इस क्षेत्र में अधिकांश लोग कृषि से ही अपना भरन पोषन करते है। वहीं अंता के नहरी क्षेत्र होने के कारण किसानों की हालत अच्छी बनी रहती है।

Anta Vidhan Sabha Seat: मंत्रिमंडल में जगह के लिए अंता विधानसभा सीट पर होता है भीषण मुकाबला, दिग्गज के हाथ में जीत

Anta Vidhan Sabha Seat

कितने है वोटर तो कितनी आबादी

249 बूथ हैं और 2 लाख 16 हजार 569 मतदाता के साथ अंता क्षेत्र अपने आप को कड़े मुकाबले का क्षेत्र बनाता है। जिनमें 1 लाख 11 हजार 869 पुरुष वोटर तो 1 लाख 4 हजार 700 महिला वोटर मौजूद है।

अंता का जातीय समीकरण

अंता विधानसभा क्षेत्र माली बाहुल्य क्षेत्र एक जातीय समीकरण के मामले में माली बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में करीब 40 हजार माली समाज के वोटर है और 30 हजार के आसपास मीणा जाति के लोग निवास करते है। वहीं अंता के अदंर माली समाज कि अहमियत थोड़ ज्यादा है। इसके साथ ही एससी वोटर कि बात करें तो वह भी 35 हजार की संख्या में मौजूद है। आखिर में अंता के अदंर धाकड़ समाज की भी बाहुल्यता मानी जाती है।

कैसा है राजनीतिक इतिहास?

2003
भाजपा के प्रेम नारायण गालव और निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस के शिवनारायण नागर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला।
प्रमोद जैन भाया कि निर्दलीय चुनाव में जीत।
करीब 6750 मतों से जीत दर्ज।

2008
भाजपा के कद्दावर नेता रघुवीर सिंह कौशल और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया में महामुकाबला।
कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया कि जीत।
29668 मतों से हराया।

2013
भाजपा के कद्दावर नेता मौजूदा कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के बीच घमासान।
भाजपा के प्रभुलाल सैनी कि जीत।
3399 मतों से जीत।

2018
प्रभूलाल सैनी और प्रमोद भाया के बीच मुकाबला।
प्रमोद भाया कि 35 हजार वोटों से जीत।

2023
इस बार भाजपा से लगभग एक दर्जन नेता उमीदवारी, तो दूसरी तरफ कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया एक बार फिर विधानसभा के मैदान में वापसी कि सभावना।

 

ये भी पढे़:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT