दहेज के लालच में बहू की पीट-पीटकर हत्या,पुलिस को मिली सिर्फ राख, जानें पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज),Dholpur: धौलपुर में विवाहिता की हत्या कर उसे भूसे पर जलाने का मामला आया है। आपको बता दें कि ससुराल पक्ष पर आरोप है कि दहेज की खातिर बहू की हत्या कर दी गई। मामला जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के नुनाहेरा गांव का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। […]
India News (इंडिया न्यूज),Dholpur: धौलपुर में विवाहिता की हत्या कर उसे भूसे पर जलाने का मामला आया है। आपको बता दें कि ससुराल पक्ष पर आरोप है कि दहेज की खातिर बहू की हत्या कर दी गई। मामला जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के नुनाहेरा गांव का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना कर अस्थियों को सबूत के लिए कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, ससुराल पक्ष के लोग फिलहाल फरार है। मृतका नीरज (23) के भाई मनोज कुमार ने हत्या का मामला दर्ज कराते हुए रिपोर्ट दी है कि शादी में काफी दान-दहेज दिया गया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष वालों की मांग कम नहीं हुई।
बहन के साथ मारपीट
आपको बता दें कि परिवादी के मुताबिक, उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी। कई बार समाज के पंच-पटेलों ने समझाइश की भी कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने। इसके बाद भी नीरज को प्रताड़ना दी जाती थी। भाई ने आरोप लगाते हुए बोला गुरुवार को भी बहन के साथ मारपीट की गई थी।
पुलिस बल के साथ पहुंच गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब उसके साथ मारपीट की गई तो पिछले दिन (20 फरवरी) को भी मायके फोन कर आपबीती भी बयां की। जब नीरज के पिता भगवान सिंह के साथ ससुराल पहुंचे तो बेटी की हत्या कर लाश को भूसा में जला दिया था। पूरे घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया।