Hindi News /
Rajasthan /
2 Women Arrested With Ganja Worth Rs 5 Crore Flight Had Come From Bangkok
5 करोड़ रुपये के गांजे के साथ 2 महिला गिरफ्तार, बैंकॉक से आई थी फ्लाइट
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बंकॉक से आई फ्लाइट से 2 महिला यात्रियों के पास से करीब 5 करोड़ रुपये के हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) पकड़ा है। इसके साथ ही […]
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बंकॉक से आई फ्लाइट से 2 महिला यात्रियों के पास से करीब 5 करोड़ रुपये के हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) पकड़ा है। इसके साथ ही दोनों महिलाओं को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इससे कुछ दिन पहले भी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), जयपुर ने हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) की तस्करी के मामले में 1 युवती और 1 युवक को गिरफ्तार किया था।
लगभग 5 करोड़ रुपये कीमत
जानकारी के अनुसार, DRI टीम की सूचना के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग ने 2 महिला यात्रियों को गिरफ्तार किया है। खुफिया जानकारी आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग ने बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या FD 130 से आई 2 महिला यात्रियों को लगभग 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) के साथ पकड़ा। कस्टम्स अधिकारियों ने महिला यात्रियों के ट्रॉली बैग से हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 करोड़ रुपये कीमत है।
2 करोड़ रुपये बताई गई थी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नशे की तस्करी से जुड़ी दोनों युवतियों को कस्टम्स ने गिरफ्तार करके शनिवार को NDPS कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पिछले दिसंबर महीने में भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने 1 यात्री को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ था। उसके पास से टोटल 3 किलो 500 ग्राम सोना बरामद हुआ। आरोपी ने सोने को पेस्ट की फॉर्म में अपने अंडर गारमेंट्स में छिपाया हुआ था। पकड़े गए सोने की कीमतत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई थी।