ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / '3-4 झापड़ धरने चाहिए', SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- 'मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया'

'3-4 झापड़ धरने चाहिए', SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- 'मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 18, 2024, 10:13 pm IST
ADVERTISEMENT
'3-4 झापड़ धरने चाहिए', SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- 'मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया'

India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. इस थप्पड़ मारने की घटना ने राजस्थान में जाट बनाम मीना की लड़ाई को बल दिया है। घटना के बाद जाट समुदाय के लोगों ने नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, अब नरेश मीना के समर्थन में मीना समुदाय नजर आ रहा है। लोग कई जगहों पर नरेश मीना की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर जोधपुर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीना को थप्पड़ मारने की घटना पर बड़ी बात कही।

Pushpa 2 : पुष्पा 2 का पटना में जमकर विरोध, हिन्दू सगठनों ने जलाई अल्लू अर्जुन की तस्वीर; जानें वजह

‘मैं नहीं मार पाया, 3-4 झापड़ धरने चाहिए’

टोंक में एसडीएम के साथ हुई थप्पड़बाजी की घटना पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, अमित जिसके साथ यह घटना हुई, वह मेरे नागौर में भी रह चुका है। उसने मेरे लोगों को इतना परेशान किया, उसने खनन कैसे पकड़ लिया। अब उसे जाट मीना बनाने की क्या जरूरत थी। उसे एक बार थप्पड़ मारा था, मैं कह रहा हूं कि उसे 3-4 बार थप्पड़ मारे जाएं। मैं उसे थप्पड़ नहीं मार सकता था, नरेश ने मेरा काम किया, उसने अच्छा किया।

गुस्से में हुआ ये पूरा मामला : हनुमान बेनीवाल

इस बीच जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए। यह एक आम आदमी का मामला है जो गुस्से में हुआ। इसमें इतनी सजा देने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने भी मीना समाज के लोगों के साथ मारपीट की, यह सब सरकार के इशारे पर हुआ। यह मामला नरेश और अमित के बीच का था। लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। नरेश मीना को थप्पड़ मारने के मामले में ही आईपीसी के तहत सजा मिलनी चाहिए।

आपको बता दें कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दिन एसडीएम के साथ थप्पड़बाजी की घटना हुई थी। 13 नवंबर को नरेश मीना की किसी बात पर एसडीएम अमित चौधरी से बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि नरेश मीना ने सबके सामने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद नरेश मीना के समर्थकों ने समरावता गांव में जमकर हंगामा किया। उनके समर्थकों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जागी दिल्ली सरकार, अब कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई होगी ऑनलाइन, बढ़ते प्रदूषण के बाद उठाया गया ये कदम

Tags:

Hanuman BeniwalIndia News RJnaresh meenaNaresh Meena NewsRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT