Hindi News / Rajasthan / Accident News Uncontrolled School Bus Fell Ditch Injured Children Admitted Hospital 1 Died

Accident News: अनियंत्रित स्कूल बस गिरी पुलिया में, घायल बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती, 1 की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Chomu Bus Accident News: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 भोजलावा कट पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां सारांश कॅरियर इंस्टिट्यूट नाम से संचालित स्कूल की बस अनियंत्रित होकर निर्माण कार्य चल रहे पुलिया की खाई में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चीख पुकार मच गई। […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chomu Bus Accident News: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 भोजलावा कट पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां सारांश कॅरियर इंस्टिट्यूट नाम से संचालित स्कूल की बस अनियंत्रित होकर निर्माण कार्य चल रहे पुलिया की खाई में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चीख पुकार मच गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। वहीं ड्राइवर व एक शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गए।

घायलों को पहुंचा गया अस्पतला

मौके पर मौजूद लोगों ने राहत का कार्य करते हुए निजी वाहनों से ही घायल बच्चों को चौमू के बराला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना के बाद चौमू थाना इंचार्ज प्रदीप शर्मा भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। लिहाजा क्षेत्राधिकार सामोद थाना क्षेत्र में आता है, ऐसे में चौमू थाना अधिकारी द्वारा सामोद पुलिस को सूचना दी गई और उसके बाद सामोद थाना इंचार्ज धर्म सिंह सहित पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से किनारे से हटाया गया।

महिला शिक्षिका ने किया सुसाइड , तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला…वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Chomu Bus Accident News

Bharat Ratna: मनमोहन सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की मांग पर संजय सिंह ने दिखाया समर्थन! केंद्र से की अपील

हादसे में एक की मौत

घटना में टीचर आनंदीलाल शर्मा की मौत हो गई है, वहीं घायल बच्चों का इलाज जारी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि परिवहन विभाग बिना परमिट, इंश्योरेंस क्षतिग्रस्त खस्ताहाल वाहनों पर करवाई क्यों नहीं कर रहा है। वहीं शिक्षा विभाग के आदेशों की भी यहां पर अवेहलना की जा रही है। इधर राज्य सरकार की ओर से 25 दिसंबर तक अवकाश घोषित होने के बाद भी चौमू के कई निजी स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड और बारिश में भी बुलाया जा रहा है।

काली या पीली कौन-सी किशमिश बना देती है शरीर को लोहा-लाट?

निजी स्कूल कर रहे हैं मनमानी

इतना बड़ा हादसा पेश आने के बाद में भी चौमू के कहीं निजी स्कूल संचालित है, हालांकि सीबीओ गोबिंदगढ़ ने कार्रवाई करने की बात कही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हर बार की तरह घटना सिर्फ फाइलों में दब जाएगी या कुछ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

Accident News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue