Hindi News / Rajasthan / Big Police Action In Rajasthan Illegal Drugs Worth Crores Of Rupees Seized

राजस्थान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की अवैध नशीला पदार्थ…

India News (इंडिया न्यूज़)Rajasthan News:  अजमेर के ब्यावर पुलिस की स्पेशल टीम समेत तीन थानों की पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। साकेत नगर, आनंदपुर कालू और बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर फिल्मी स्टाइल में की जा रही तस्करी का भंडाफोड़ किया। तेल के टैंकर को अलग […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़)Rajasthan News:  अजमेर के ब्यावर पुलिस की स्पेशल टीम समेत तीन थानों की पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। साकेत नगर, आनंदपुर कालू और बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर फिल्मी स्टाइल में की जा रही तस्करी का भंडाफोड़ किया।

तेल के टैंकर को अलग कर 74 बोरियों में कुल 756 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया। दूसरे मामले में पुलिस ने एक कार से 393 किलो 200 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया। पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए कीमत की अवैध मादक पदार्थ जब्त की।कार्रवाई के दौरान तस्करी के आरोपियों के कब्जे से एक अवैध 12 बोर का हथियार और 26 कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त टैंकर और एस्कॉर्ट कार को भी जब्त किया गया।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

rajshthan news

जांच में सामने आया है कि यह खेप मध्यप्रदेश, बेगूं, चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर और जोधपुर ले जाई जा रही थी। जिला स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध टैंकर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। टैंकर में कुल 5 पार्टीशन मिले, जिनमें से दो खाली और तीन में सफेद प्लास्टिक की बोरियां पाई गईं।इसमें कुल 74 बोरियों में अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त मिला। इनका वजन 756 किलोग्राम पाया गया। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त कर लिया गया है।

दूसरी कार्रवाई में आनंदपुर कालू थाना पुलिस, जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण और बिलाड़ा थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर कार से भारी मात्रा में 393 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त, 26 कारतूस और एक अवैध 12 बोर की बंदूक बरामद की। तस्करी के दौरान एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त कर लिया गया है।टैंकर में तस्करी के मामले में बाड़मेर क्षेत्र निवासी हेमाराम को पकड़ा गया। वहीं, कार में तस्करी के मामले में बुचकला पीपाड़ सिटी निवासी जितेंद्र और सिंधियों की ढाणी निवासी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार व हथियार जब्त कर लिए।कार्रवाई में जिला विशेष टीम के साथ साकेत नगर, आनंदपुर कालू थाना व बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण टीम ने भी सहयोग किया।

93 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का फिर बिगड़ा स्वास्थ्य, रिपोर्ट में जानिए ये आया सामने

 

Tags:

Rajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue