हसी मजाक के दौराम पेट घुसाली तलवार
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के लखेरीया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पारिवारिक हंसी-मजाक के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बहन के शादी से मना करने पर भाई ने गुस्से में आकर खुद के पेट में तलवार घोंप ली। परिवार के मुताबिक, घटना के वक्त पूरा परिवार एक साथ बैठा हुआ था और माहौल हल्का-फुल्का था। इसी दौरान संजय, पुत्र ओंकार, निवासी लखेरीया ने अपनी बहन से शादी को लेकर बात की। बहन ने शादी कराने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्से में आकर संजय ने खतरनाक कदम उठाते हुए अपने पेट में तलवार घुसा ली।
‘अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…’, छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
संजय की हालत में नहीं हो रहा सुधार
घटना के बाद संजय को तुरंत स्थानीय घाटोल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि, यहां भी हालत में सुधार न होने के कारण उसे उदयपुर भेज दिया गया। संजय की इस गंभीर स्थिति ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और घटना के पीछे के विस्तृत कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।