India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Politics: कोटा उत्तर विधायक और पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार किया है। राइजिंग राजस्थान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर आप मुझसे एक साल बाद पूछोगे तो मैं आपसे एक साल बाद पूछूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बयान ‘विकास से चुनाव नहीं जीते जाते, राम-राम जपने से 100 फीसदी जीत मिलती है’ पर भी कटाक्ष किया। धारीवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को अभी विकास समझ में नहीं आया है, उन्हें आने में समय लगेगा।
बुधवार को ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के समापन सत्र में सीएम ने कहा था कि भगवान कृष्ण ने कहा है कि हमें सिर्फ अपना काम करना है। हमें परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए। जो लोग हमारे मिशन पर संदेह कर रहे हैं, वे एक दिन हम पर गर्व करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा था, “दो साल बाद फिर राइजिंग राजस्थान होगा। तब मैं जनता को एमओयू का हिसाब दूंगा और बताऊंगा कि हमारी सरकार कितने निवेश को धरातल पर ला पाई। समिट का आज का समापन अंत नहीं, बल्कि बेहतर राजस्थान बनाने की शुरुआत है।” इस बयान पर धारीवाल ने मुख्यमंत्री को घेरा।
पूर्व मंत्री ने कहा था कि सरकार को एक साल पूरा हो गया है, लेकिन कोटा में हमें कुछ भी नया देखने को नहीं मिला। कोटा ही नहीं, पूरे जिले में कहीं भी कुछ भी नया देखने को नहीं मिला। राज्य सरकार को इन बातों से सबक लेना चाहिए। यही वजह थी कि लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर कम रहा। इसका कारण यह है कि आपने कुछ नहीं किया। धारीवाल ने सरकार पर बजट में पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे समय में नगर निगम के हर वार्ड में पार्षदों को एक करोड़ रुपए दिए जाते थे, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, भेदभाव किया जा रहा है।