Hindi News /
Rajasthan /
Complaint Of Ragging By A Girl Student In Medical College 6 Senior Students Expelled Know The Whole Matter Here
मेडिकल कॉलेज में छात्रा से रैगिंग की शिकायत, 6 सीनियर छात्र निष्कासित, यहां जानें क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज),Barmer News: सीनियर छात्रों की ओर से रैगिंग लेने और लगातार टार्चर किए जाने से परेशान 1 छात्रा की शिकायत पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आरोपी 6 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। निष्कासन की गाज 3 छात्राओं पर भी पड़ी है। गहराई से पड़ताल की आपको बता दें कि रैगिंग […]
India News (इंडिया न्यूज),Barmer News: सीनियर छात्रों की ओर से रैगिंग लेने और लगातार टार्चर किए जाने से परेशान 1 छात्रा की शिकायत पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आरोपी 6 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। निष्कासन की गाज 3 छात्राओं पर भी पड़ी है।
गहराई से पड़ताल की
आपको बता दें कि रैगिंग की घटना को लेकर एक बार फिर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज चर्चा में आ गया है। इससे पूर्व नवंबर महीने में इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया था, जिसमेंं 14 छात्राओं को निष्कासित किया गया था। ताजा मामले में शिकायत मिलने पर 5 मेडिकोज को तत्काल हॉस्टल छोड़ने के आदेश हुए हैं, जिनको शनिवार को अन्यत्र शिफ्ट होना होगा। पीड़िता छात्रा की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने मामले की गहराई से पड़ताल की। इसके बाद छह छात्रों को रैगिंग का आरोपी माना। अब आरोपी सभी छात्रों को 1 निश्चित समयावधि के लिए शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों से वंचित रहना होगा।
भरोसा दिलाया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉलेज प्रशासन को जब पीड़ित छात्रा ने लिखित रूप में शिकायत की तो इस मामले के निस्तारण को लेकर गठित कमेटी ने दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का अवसर दिया। इस पर एक बारगी आरोपी सभी छात्रों ने आरोपों को निराधार बताया। इसके बाद कमेटी ने सख्ती से पूछताछ करते हुए आरोपी छात्रों को उनके गार्जियन्स को बुलाकर उनके सामने पूछताछ करने की चेतावनी दी। इस पर रैगिंग लेने वाले छात्रों ने सच्चाई बताई और भविष्य में रैगिंग या किसी भी छात्र को इस तरह प्रताड़ित नहीं करने का भरोसा दिलाया।