India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dholpur Accident: धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक स्लीपर कोच बस और टेंपो के बीच हुई भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृतकों में 8 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। टेंपो में सवार लोग एक भात समारोह से लौट रहे थे।
हादसा NH-11 B पर सुनीपुर गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंचे, शवों को बाड़ी के राजकीय अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों का इलाज किया गया।
Dholpur Accident
पुलिस ने बताया कि इस घटना में ज्यादातर मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने पुष्टि की कि हादसे के बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।