इंडिया न्यूज़, अलवर ।
औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शिशु निकेतन विद्यालय की बस छुट्टी के बाद सक्तपुरा-बावद छोडऩे जाते समय हाइवे किनारे ढाबे के पास रोडवेज बस से टकराकर पलट गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि 17 बच्चे घायल हो गए। विपरीत दिशा से चढ़ रही स्कूल बस सर्विस लेन पर चल रही रोडवेज बस से टकरा गई।
ये भी पढ़ें : शहरी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती शुरु, गांवों का बुरा हाल
बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में 18 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाधिकारी ने बताया कि शिशु निकेतन स्कूल की निजी बस सक्तपुरा-बावद के 27 बच्चों को लेकर सर्विसलेन से विपरीत दिशा से होकर जा रही थी। हाइवे पर एक ढाबे पर दिल्ली-जयपुर रूट की रोडवेज बस सर्विस लेन पर चढ़ रही थी। इधर विद्यालय के बस का चालक सक्तपुरा-बावद निवासी जितेन्द सिंह बस को तेज गति से निकालना चाह रहा था। अचानक रोडवेज से टकराकर बस पलट गई।
ये भी पढ़ें : पंखे से लटककर विवाहिता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !