Hindi News / Rajasthan / Drugs Are Being Sold In Every Street Is Supply Of Drugs Seized In Nagaur The Constable Put The Packet In His Mouth

गली-गली में बिक रहा नशा! नागौर में जब्त ड्रग्स की हो रही सप्लाई? कांस्टेबल ने मुंह में डाल लिया पैकेट

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। यहां कुछ लोगों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को ड्रग्स के साथ पकड़ा। लोगों के पकड़ने के बाद आरोपी कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में ड्रग्स को अपने मुंह में छिपा लिया।  इसके बाद बड़ी ही मुश्किलों से उसके […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। यहां कुछ लोगों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को ड्रग्स के साथ पकड़ा। लोगों के पकड़ने के बाद आरोपी कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में ड्रग्स को अपने मुंह में छिपा लिया।  इसके बाद बड़ी ही मुश्किलों से उसके मुंह से ड्रग्स का पैकेट निकाला गया।  घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।

नागौर पुलिस लाइन में तैनात हूं

आपको बता दें कि नागौर जिले के नकास गेट इलाके में पुराने थाने के पीछे 1 कांस्टेबल ड्रग्स लेकर घूम रहा था।  इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसको पकड़ लिया।  लोगों के पकड़ते ही कॉन्स्टेबल ने ड्रग्स के पैकेट को मुंह में डाल लिया। हालांकि, लोगों ने जबरन ड्रग्स के पैकेट को मुंह से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।  भीड़ ने जब आरोपी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरा नाम कांस्टेबल सुनील बिश्नोई है और मैं नागौर पुलिस लाइन में तैनात हूं।

ब्लड को जांच के लिए भेजा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।  साथ ही ड्रग्स के पैकेट को जब्त कर लिया है। एसएचओ वेदपाल शिवरान ने कहा कि 1 कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पास से ड्रग्स का एक पैकेट और कुछ कागज के टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस ने कागज के टुकड़ों को जांच के लिए FSLके पास भेजा है।  कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने उसका ब्लड को जांच के लिए भेजा है।  रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags:

Rajasthan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue