ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / खेत में धमाका 65 वर्षीय किसान घायल, ग्रामीणों में दहशत

खेत में धमाका 65 वर्षीय किसान घायल, ग्रामीणों में दहशत

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : December 20, 2024, 6:10 pm IST
ADVERTISEMENT
खेत में धमाका 65 वर्षीय किसान घायल, ग्रामीणों में दहशत

Rajasthan

India News (इंडिया न्यूज),Bharatapur : सेवर थाना क्षेत्र के बगदारी गांव में खेत में क्यारी बनाते समय हुए जोरदार धमाके से 65 वर्षीय किसान मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान मुंशी अपने खेत में पानी देने के लिए क्यारी बना रहे थे, जब जमीन पर फावड़े से 15-20 बार प्रहार करने के बाद अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मुंशी 2-3 फीट हवा में उछलकर नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के किसान तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल किसान को जिला आरबीएम अस्पताल ले गए। वहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने कहा कि अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।

हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली

किसानो में डर का माहौल
इस अप्रत्याशित घटना ने ग्रामीणों और किसानों के बीच खौफ का माहौल बना दिया है। खेत में हुए धमाके ने सुरक्षा और खेतों में होने वाली संभावित अनहोनी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है, और धमाके के कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं से बचाव के उपाय करने की मांग की है।

Tags:

bharatpurBlastfarmersIndia newsIndia News  (इंडिया न्यूज)latest newsPoliceRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT