Hindi News / Rajasthan / Friend Turned Enemy

नशीला पदार्थ देकर जंगल में दोस्त को जिन्दा जलाया

इंडिया न्यूज़, जोधपुर। सीएम गहलोत के गृह नगर जोधपुर की पुलिस के सामने एक पिता सबूतों के साथ बेटे के अपहरण पर कार्रवाई को गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो छोड़ो एफआईआर भी दर्ज नहीं की। इस बीच पिता 500 किलोमीटर तक अपने बेटे की तलाश में घूमता रहा, लेकिन तब तक देर हो […]

BY: Rahul Dev Sharma • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, जोधपुर।

सीएम गहलोत के गृह नगर जोधपुर की पुलिस के सामने एक पिता सबूतों के साथ बेटे के अपहरण पर कार्रवाई को गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो छोड़ो एफआईआर भी दर्ज नहीं की। इस बीच पिता 500 किलोमीटर तक अपने बेटे की तलाश में घूमता रहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, बेटे का अपहरण करने वाले युवक ने जोधपुर से उदयपुर के जंगलों में हत्या कर शव को जला दिया।

Rajasthan Bank: अब भला टंकी पर चढ़ने की नौबत क्यों आई? श्रीगंगानगर में खाताधारकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, डिमांड सुन अफसरों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: महंगाई डायन खाय जात है, नींबू मिर्ची को लगी नजर

अनिल सोनी का अपहरण बुधवार रात 8 बजे हो गया। अनिल सोनी अपनी ज्वेलर्स की दुकान पर काम कर रहा था, इसी बीच उसके राजू नाम के दोस्त ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अपहरण कर लिया। अनिल सोनी के पास 30 लाख की ज्वेलरी थी, वह ज्वेलरी संग उसी की कार से अपहरण कर ले गया। राजू कार से पाली की तरफ जा ही रहा था कि टोल नाके से निकलने के बाद अनिल सोनी के पिता के मोबाइल नम्बर पर फास्टेग से पैसे कटने का मैसेज आ गया। अनिल ने पिता भवरलाल सोनी ने तुरंत अनिल को फोन किया, लेकिन बात नही होने पर वो तत्काल दुकान पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें :  31 मार्च तक 5 साल की आयु के हो चुके बच्चों को आरटीई के तहत स्कूलों में मिलेगा प्रवेश

ज्वेलरी के साथ बेटे को राजू के ले जाने की जानकारी मिलते ही पिता तुरंत बोरानाडा पुलिस थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर तो छोड़ो अनिल को तलाशने पर आनाकानी करते रहे। पुलिस द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने पर पिता खुद जोधपुर से 500 किलोमीटर तक कार लेकर बेटे की तलाश करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जोधपुर पुलिस के पास उदयपुर पुलिस का फोन आया और बताया गया कि उदयपुर के सायरा के जंगलों में जली हुई अवस्था में शव मिला है। इसके बाद सामने आया कि अपहरण करने वाला राजू नाम का दोस्त सायरा के जंगल में अनिल की हत्या कर शव को जलाकर फरार हो गया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue