Hindi News / Rajasthan / Government Will Distribute Scooters To Girl Students And Many Things To Common People Cm Bhajan Lals Big Announcement In Rising Rajasthan Summit

छात्राओं को स्कूटी, आम लोगों को कई चीजें बांटेगी सरकार; राइजिंग राजस्थान समिट में CM भजनलाल का बड़ा ऐलान

India News(इंडिया न्यूज)Rising Rajasthan Global Investment Summit : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में ‘हर स्टोरीज: एडवांसिंग इनक्लूसिव सोसाइटीज’ सत्र को संबोधित किया। इस दरम्यान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मुताबिक इस देश में केवल चार जातियां हैं-महिलाएं, किसान, युवा और मजदूर। उनकी इच्छा के अनुरूप हम महिला […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज)Rising Rajasthan Global Investment Summit : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में ‘हर स्टोरीज: एडवांसिंग इनक्लूसिव सोसाइटीज’ सत्र को संबोधित किया। इस दरम्यान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मुताबिक इस देश में केवल चार जातियां हैं-महिलाएं, किसान, युवा और मजदूर।

उनकी इच्छा के अनुरूप हम महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इसीलिए हमने राइजिंग राजस्थान में महिलाओं के लिए यह सत्र आयोजित किया है। इस सत्र में महिला वक्ताओं की सफलता की कहानियों से सभी महिलाएं प्रेरणा लेंगी।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

‘हमारा हिंदुत्व…’, अबू आजमी के बयान पर उद्धव के लाडले ने ये क्या कह दिया? इंडिया गठबंधन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

‘इतने लाख छात्राओं को साइकिलें दी जाएंगी’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी। साथ ही 21 हजार छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएंगी। ताकि वे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें। राज्य सरकार 13 दिसंबर को किसानों, 14 दिसंबर को महिलाओं और 15 दिसंबर को श्रमिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का शुभारंभ करेगी।

‘1 लाख नई लखपति बहनों का होगा सम्मान’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही 1 लाख नई लखपति बहनों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपए की रिवाल्विंग फण्ड ट्रांसफर करने, 1 लाख बच्चों को लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त देने, 200 नमो ड्रोन बहनों को सम्मानित करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया जाएगा।

‘450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में वादा किया था कि महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे और एक जनवरी को हमने अपना वादा पूरा करते हुए महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया। अब राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर 20 हजार महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

PM Modi ने 10वीं पास महिलाओं को दिया ये शानदार तोहफा, हर महीने मिलेगी भारी रकम, बस करना होगा ये काम…आ जाएंगे अच्छे दिन

Tags:

bicycles to 1 lakh 25 thousand girl studentsCM Bhajanlal Sharmajaipur latest newsJaipur NewsLakhpati Didi Samman RajasthanPm Narendra ModiRajasthan governmentRajasthan Government New SchemesRajasthan Latest NewsRajasthan NewsRajasthan news in hindiRajasthan Today NewsRising Rajasthan Global Investment Summit
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue