India News(इंडिया न्यूज)Rising Rajasthan Global Investment Summit : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में ‘हर स्टोरीज: एडवांसिंग इनक्लूसिव सोसाइटीज’ सत्र को संबोधित किया। इस दरम्यान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मुताबिक इस देश में केवल चार जातियां हैं-महिलाएं, किसान, युवा और मजदूर।
उनकी इच्छा के अनुरूप हम महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इसीलिए हमने राइजिंग राजस्थान में महिलाओं के लिए यह सत्र आयोजित किया है। इस सत्र में महिला वक्ताओं की सफलता की कहानियों से सभी महिलाएं प्रेरणा लेंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी। साथ ही 21 हजार छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएंगी। ताकि वे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें। राज्य सरकार 13 दिसंबर को किसानों, 14 दिसंबर को महिलाओं और 15 दिसंबर को श्रमिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का शुभारंभ करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही 1 लाख नई लखपति बहनों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपए की रिवाल्विंग फण्ड ट्रांसफर करने, 1 लाख बच्चों को लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त देने, 200 नमो ड्रोन बहनों को सम्मानित करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में वादा किया था कि महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे और एक जनवरी को हमने अपना वादा पूरा करते हुए महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया। अब राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर 20 हजार महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।