India News (इंडिया न्यूज़)Rajasthan News: नई नवेली दुल्हन को अनोखा सरप्राइज देना हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है हरियाणा के कागदान से बारात लेकर नवलगढ़ आए दूल्हे हिमांशु ने। अपने दादा की इच्छा के मुताबिक वह अपनी दुल्हन को शादी के खास मौके पर ऐसा तोहफा देना चाहता था कि वह जिंदगी भर याद रखे। दूल्हे ने ऐसा ही किया। गांव वाले भी हैरान रह गए।
क्या है पूरा मामला
rajasthan news
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि अपने दादा की इच्छा के मुताबिक हिमांशु अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में उड़ाकर ससुराल से ले गया। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां हरियाणा के कागदान गांव से बारात लेकर आए दूल्हे हिमांशु ने अपनी दुल्हन दीक्षा को हेलीकॉप्टर में विदा कराकर अपने घर ले गया। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। दुल्हन की विदाई के दौरान हेलीकॉप्टर से विदाई का नजारा देखने के लिए पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े । नवलगढ़ कस्बे के स्टेशन रोड स्थित वार्ड 3 के श्रवण गोदारा की बेटी दीक्षा की शादी 25 फरवरी को हरियाणा के कागदान निवासी हिमांशु के साथ हुई। शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा हिमांशु दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ले गया।
सैकड़ों लोग हेलीपैड पर…
विदाई के दौरान हेलीकॉप्टर और दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए सैकड़ों लोग हेलीपैड पर उमड़ पड़े। दूल्हे हिमांशु ने बताया कि उसके दादा भव्य बारात और अनूठी विदाई चाहते थे। इसलिए हेलीकॉप्टर से विदाई की गई। दुल्हन ने दूल्हे से मिले इस तोहफे पर बेहद खुशी जताई। उसने कहा कि ऐसी अनूठी विदाई पाकर मैं बेहद खुश हूं। हिमांशु के दादा भी यही चाहते थे, इसलिए अनूठी विदाई की जा रही है। विदाई के दौरान पूरे गांव के लोग हेलीपैड के पास उमड़ पड़े और कई लोग वीडियो भी बनाते नजर आए। इस आलीशान शादी में शामिल होने के लिए कई मेहमान पहुंचे थे, जहां हर कार्यक्रम धूमधाम से किया गया।
UP News: महाशिवरात्रि पर मंदिर में सजी भव्य झांकी, श्राद्धालुओं की भारी भीड़..