India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सुरपुर से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें, बांसवाड़ा-जयपुर मुख्य मार्ग पर भगतपुरा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से *बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ऐसी शादी नहीं देखी होगी! लोन की रिकवरी के लिए आया था घर, शादीशुदा महिला को हुआ प्यार…फिर
Heartbreaking accident happened in Banswara
बता दें, मृतक की पहचान सुरपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर से पूरा इलाका दहल गया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांसवाड़ा जिला मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि, इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आए दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में, यह हादसा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की अनदेखी का परिणाम है। देखा जाए तो पुलिस अब इस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।
शनि का महाधमाका! 30 साल बाद मीन में उदय, इन 3 राशियों पर बरसेगा अपार धन और सफलता