Incident of fire in Udaipur forest areas
इंडिया न्यूज़, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में रविवार को भीषण गर्मी की वजह से सज्जनगढ़ के पहाड़ों में आग लग गई थी। पहाड़ पर लगी इस आग पर दूसरे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है। वनकर्मी रविवार से ही आग बुझाने में जुटे हुए हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है।
नगर निगम की फ्रायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग बुझाने के काम में लगाया है, लेकिन अभी तक उसपर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारण सज्जनगढ़ के प्रवेश द्वार को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। वहीं सज्जनगढ़ अभ्यारण्य के बायोलॉजिकल पार्क में बड़ी तादाद में रहने वाले वन्य जीवों को लेकर भी चिंता भी बढ़ गई है कि क्योंकि अगर आग फैलती है तो, उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।
जब रविवार सुबह सज्जनगढ़ की पहाड़ियों के पिछले हिस्से में आग लगी थी जो अब गोरिल्ला प्वाइंट रोड की तरफ पहुंच चुकी है। इस इलाके में चट्टान और खड़ी चढ़ाई होने की वजह से आग बुझाने की तमाम कोशिशें विफल हो रही है।
उदयपुर शहर में हर ऊंची जगह से सज्जनगढ़ पहाड़ी से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। दिन भर करीब 50 से ज्यादा वनकर्मी और श्रमिक आग बुझाने के प्रयास करते रहे लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है। वन कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर आग को बायोलॉजिकल पार्क की तरफ आने से रोका है।
वन कर्मियों ने बताया कि करीब 200 हेक्टेयर क्षेत्र में यह आग फैल चुकी है। सज्जनगढ़ पहाड़ी के गोरिल्ला प्वाइंट की ओर आग रात तक सुलगती रही। सोमवार की सुबह से ही जिला प्रशासन आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहा है, लेकिन इसमें अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।
उदयपुर के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि डीएफओ के नेतृत्व में आग बुझाने का प्रयास जारी है। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियों समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को इस काम में लगाया गया है। कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा अब हेलिकॉप्टर के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी।
Also Read: ये मशहूर एक्ट्रेस बोलीं- बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए हो जाती थी खड़ी
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…