India News (इंडिया न्यूज), JAIPUR NEWS: पहले राज्य या देश के हित के लिए लोग एकजुट होकर आंदोलन करते थे। सरकार जभ आम लोगों की जरूरतों पर ध्यान नहीं देती थी या सरकार का ध्यान किसी खास चीज की तरफ केंद्रित करता होता था तब लोग आंदोलन का सहारा लेते थे। लोकिन अब परिस्थिति बदल चुकि है अब छोटी-छोटी घटनाओं के लिए भी लोग आंदोलन करते है।
JAIPUR NEWS
कुछ समय पहले चुनाव के दौरान नरेश मीना का नाम प्रदेश में काफी चर्चित रहा था। नरेश मीना एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अभी तक उनकी रिहाई नहीं हुई है। नरेश मीना के समर्थकों में इसको लेकर काफी गुस्सा है। अब समर्थक उनकी रिहाई के लिए आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं। आंदोलन भी कोई साधारण आंदोलन नहीं है। बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी है। सरकार मांग नहीं मान रही नरेश मीना के समर्थक लगातार सरकार को उनकी रिहाई की धमकी दे रहे हैं।
Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना! बाबा साहेब के अपमान का लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि आंदोलन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने भी नरेश मीना के समर्थकों से हाथ मिला लिया है। इसके लिए गुप्त बैठकें की जा रही हैं। जल्द ही प्रदेश में बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है। समर्थक ने बताई प्लानिंग नरेश मीना के समर्थक मुकेश मीना ने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने समझौता नहीं किया तो वे डर जाएंगे। अब वे बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। 29 दिसंबर की तारीख तय की गई है। जगह टोंक या जयपुर होगी। अगर जयपुर में ऐसा हुआ तो हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और विधानसभा की ओर मार्च करेंगे और अगर टोंक में ऐसा हुआ तो हम जिला कलेक्टर की ओर मार्च करेंगे और हाईवे जाम करेंगे।