India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम और मंत्री सुरेश रावत को एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर रोका गया। इस दौरान दोनों मंत्रियों से एंट्री पास मांगे गए। जिसके चलते मंत्रियों की वहां मौजूद एयरपोर्ट अधिकारियों से बहस हो गई।
मंत्री जवाहर सिंह बेधम और सुरेश सिंह रावत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर सकते। पास मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने मंत्रियों को रोक लिया। मंत्री जवाहर सिंह ने एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की भी शिकायत की।
Moradabad News: CM योगी के नेता ने दी मांस बेचने वालों को धमकी, हिंदू इलाके में थी दुकान
Jaipur News
बता दें कि दोनों मंत्री मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को विदा करने गए थे। जयपुर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत इससे पहले इसी साल अगस्त में मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे थे। यहां उनका जयपुर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी यहां मौजूद थे। स्वागत में सीएम के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। मंत्रियों को एंट्री गेट पर ही रोक दिया गया
लेकिन इन सबके बीच जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मदन राठौड़ का स्वागत करने आए सरकार के दो मंत्रियों को एंट्री गेट पर ही रोक दिया। सरकार में मंत्री होने की जानकारी देने के बावजूद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इन मंत्रियों में मंत्री जोराराम कुमावत और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग शामिल थे।
इसके बाद जोगेश्वर गर्ग नाराज होकर एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय के लिए निकल गए। मंत्री जोराराम कुमावत को करीब 20 मिनट इंतजार के बाद एयरपोर्ट में एंट्री मिली। उनसे पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा और कई मंत्री और नेता इसी डिपार्चर गेट से अंदर जा चुके थे। इस मामले में सीआईएसएफ ने कहा कि जिन लोगों के नाम उन्हें मिले, उन्हें ही अंदर जाने दिया गया।