होम / राजस्थान / राजस्थान CM ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान, खाटू श्याम जी को दिया ये खास गिफ्ट

राजस्थान CM ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान, खाटू श्याम जी को दिया ये खास गिफ्ट

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 15, 2024, 2:46 pm IST
ADVERTISEMENT
राजस्थान CM ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान, खाटू श्याम जी को दिया ये खास गिफ्ट

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

India News (इंडिय न्यूज़),Khatu Shyamji: राजस्थान के सीएम जन्मदिन पर पूंछरी में सभा को संबोध‍ित क‍िया। यहां पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा गोर्वधन पर‍िक्रमा व‍िकास पर‍ियोजना का श‍िल्‍यासन क‍िया। इस दौरान उन्होंने हा कि, हमारी सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।

“आध्यात्मिक धारा में एक नया आयाम जड़ने जा रहा”

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “भगवान कृष्ण की धरती पर प्रवाहित हो रही भक्ति और आध्यात्मिक धारा में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। आज पूंछरी का लौटा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास कुछ संतों की साधना और लोगों की भावनाओं के कारण हुआ है। मैं अनिल अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूं, जिनका गिर्राज जी के प्रति बहुत स्नेह है और उन्होंने विकास में बहुत योगदान दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह परियोजना हमारे पवित्र स्थान की आध्यात्मिक सुंदरता में वृद्धि करेगी। मैं इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

ये है विकास करने का प्लान

सीएम योगी ने कहा कि, “गिरिराज जी की 21 किलोमीटर की परिक्रमा में से डेढ़ किलोमीटर राजस्थान के हिस्से में आता है। यह हिस्सा परिक्रमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अप्सरा, नवल कुंड, दाऊजी मंदिर, नरसिंह मंदिर पवित्र स्थल हैं। यहां हेलीपैड, यातायात सुविधाएं, यातायात के साधन, गेस्ट हाउस, चिकित्सा स्थल का निर्माण कराया जाएगा, ताकि देश-दुनिया से श्रद्धालु पूंछरी आ सकें। हमने देखा है कि यहां श्रद्धालुओं के लिए कई चीजों का अभाव है। इसलिए हमने राजस्थान के हिस्से में आने वाली परिक्रमा को चार जोन में बांटकर विकसित करने की योजना बनाई है।”

पहले जोन का क‍िया श‍िलान्‍यास

उन्होंने कहा, “यहां जो शिलान्यास किया गया है, वह पहले जोन के लिए है। यहां ऐसे चार जोन हैं। पहले जोन में श्रीनाथजी मंदिर, पूंछरी लौठा मंदिर, दाऊजी मंदिर, गंगा मंदिर और नरसिंहजी मंदिर, मुकुट मुखारविंद, अप्सरा और नवल कुंड, पर्वतीय राधा वाटिका, गार्डन, लोटस प्वाइंट, मयूर वाटिका का विकास किया जाएगा।”

Rojgar Mela: दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर, 16 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला

दूसरा जोन

दूसरे जोन में परिक्रमा के पथ विकास कार्य होंगे, जिसमें अविवाहित और प्रवेश द्वार होंगे। मार्ग का सौंदर्यकरण होगा. आस्था, विश्राम मंडल और प्रिया की साध। खाद्य ज्वाइंट स्टॉल होगी. भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित अन्य जानकारी। साथ ही गौरलियाँ होंगी, प्रोजेक्ट निर्माण कार्य पूरा करेंगे।

‘नोटिस दे दिया, तनिक भी शर्म नहीं..’, इलाहाबाद HC के जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में बोले सीएम योगी

तीसरा जोन

तीसरे जोन में परिक्रमा मार्ग के बाहरी प्रवेश प्लाजा, ग्रीन कैनाल, वाटर फ्रंट पार्किंग, मतदान स्थल, भवन एवं कीर्तन स्थल, पौराणिक आर्ट गैलरी, गिरिराज जी का संग्रहालय, सांस्कृतिक केंद्र, आध्यात्मिक केंद्र का विकास होगा।

अब 5 रुपये का सिक्का हुआ बंद….आखिर क्यों RBI को लेना पड़ गया इतना बड़ा फैसला?

चौथा जोन

चार जोन में बनने वाले भगवान श्रीकृष्ण के 250 फीट के ऊंची मूर्ति श्रद्धालुओं आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। इस जॉन में आश्रम, ग्राम मेडटेक्नोलॉजी, हॉल, गैलरी, राजस्थानी कला का विकास होगा। इस मौके पर पर जल संसाधन प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, कामा विधायक नौक्षम चौधरी, भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत आदि मौजूद थे।

सालों से कर रही थी मरी हुई जुड़वां बहन होने का नाटक, Influncer ने सोशल मीडिया पर आकर किया खुलासा, वजह जानकर भर जाएंगी आपकी आंखे

Tags:

bhajan lal sharmaBreaking India NewsGod Shri krishnaIndia newsindianewsKhatu ShyamjiRajasthan CM Bhajan lal SharmaSpecial Gift Khatu ShyamjiTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT