India News Rajasthan(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: भाजपा नेता और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और ऑल इंडिया मुस्लिम लीग अध्यक्ष पर वक्फ बोर्ड मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए। मीणा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के राष्ट्र अध्यक्ष , अशोक गहलोत और आल इंडिया मुस्लिम लीग प्रमुख मिलकर पीएम मोदी के खिलाफ गहरी साजिश रच रहे हैं।
पिछली सरकार पर अवैध कालोनी
Rajasthan News
उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा जानबूझकर समुदाय विशेष को बहकाया जा रहा है और केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बातचीत के दौरान कैबिनेट के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की।प्रदेश की पिछली सरकार के शासन काल में मंदिर की जमीन पर समुदाय विशेष की अवैध कालोनी के निर्माण होने की बात भी कही। साथ ही गहलोत सरकार पर सामाजिक तुष्टिकरण के भी आरोप लगाए। मीणा ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल
में राजस्थान के आमेर और किशनपुरा में 900 बीघा में अवैध निर्माण हुआ है।
मीणा ने रखी इस्तीफा देने की पेशकश
इसमे घरों के साथ साथ बूचड़ खाने भी बनाए गए। उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की संपति किसी की निजी संपत्ति नहीं है।किरोड़ी लाल ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कहा कि विपक्ष के द्वारा बिल को पारित ना होने को लेकर समुदाय विशेष को भड़काने की कोशिश की जा रही है, इस दौरान भाजपा नेता ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने की पेशकश भी मुख्य्मंत्री के सामने रख दी ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.