India News, (इंडिया न्यूज),  Rajasthan:  एक दुखद घटना में राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में कमरे में हीटर के कारण लगी आग में एक व्यक्ति और उसकी तीन महीने की बेटी जिंदा जल गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि  घटना कल रात की है।

हीटर की वजह से लगी रजाई में आग

पुलिस ने बताया कि हीटर की वजह से रजाई में आग लग गई और दीपक यादव और उनकी तीन महीने की बेटी निशिका जिंदा जल गए। दीपक की पत्नी संजू झुलस गई।

पड़ोसीयों ने बुझाई आग

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बचाव के लिए दौड़े और आग बुझाई गई। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपक और निशिका को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि संजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़े-

Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को लगा झटका, ये स्टार खिलाड़ी फरवरी तक हुआ बाहर

Video: केशव महाराज के क्रीज पर आते ही गूंजा ‘राम सिया राम’ गाना, केएल राहुल की बातचीत हुई वायरल