Hindi News / Rajasthan / Mourning In Village Before Diwali 2 People Died While Bathing In A Rainy Drain

Chittorgarh News: दीवाली से पहले गांव में शोक! बरसाती नाले में नहाने गए 2 की मौत

India News(इंडिया न्यूज) Chittorgarh News: राजस्थान के चिकारड़ा क्षेत्र के वजीरपुरा गांव के चार किशोर बरसाती नाले में नहाने गए थे। इनमें से दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दो किशोरों की मौत के बाद गांव में दिवाली से पहले […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज) Chittorgarh News: राजस्थान के चिकारड़ा क्षेत्र के वजीरपुरा गांव के चार किशोर बरसाती नाले में नहाने गए थे। इनमें से दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दो किशोरों की मौत के बाद गांव में दिवाली से पहले मातम छा गया। जानकारी मिली है कि ये दोनों किशोर पिराणा रोड स्थित बरसाती नाले में नहाने गए थे। यहां नहाते समय कुलदीप  पुत्र नानूराम लोहार और दशरथ  पुत्र राधेश्याम लोहार अचानक फिसलकर गहरे गड्ढे में गिर गए और पानी में डूब गए।

कैसे हुआ हादसा

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

Chittorgarh News

इनके साथ नहाने आए किशन  और धर्मेंद्र लोहार खुद को बचाने में सफल रहे। ये दोनों दौड़कर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दी। फोन पर घटना की सूचना मिलने पर हुकुम चंद लोहार तुरंत नानूराम, पृथ्वीराज, भरत लोहार और दिनेश गुर्जर के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्परता से बचाव कार्य चलाया। कुलदीप और दशरथ को नाले से बाहर निकालकर डूंगला अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कुलदीप और दशरथ दोनों गरीब परिवार से थे।

कुलदीप आठ भाई-बहनों में पांचवें नंबर का है, जबकि दशरथ चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का है। दशरथ के पिता राधेश्याम मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कुलदीप के पिता एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर हैं। घटना की खबर मिलते ही राधेश्याम मुंबई से रवाना हो गए। उनके आने के बाद ही दशरथ के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद वजीरपुरा गांव में शोक की लहर है। मृतक दशरथ के शव को डूंगला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। ग्रामीणों और परिजनों में गम का माहौल है।

डूंगला अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और किशोर कुलदीप का पोस्टमार्टम कराया। घटना से गांव के लोग भी गुस्से में हैं। गरीब परिवारों के बच्चों की इस तरह हुई मौत से पूरा गांव शोक में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बरसाती नालों के पास सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।

दुनिया के सबसे खूंखार सेना के सैनिकों का दुनिया भर में बज रहा है डंका, दुश्मन ने भी बांधे तारीफों के पुल…भारत के सैनिकों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

 

Tags:

chittorgarh newsDiwaliIndia News(इंडिया न्यूज)
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue