Hindi News / Rajasthan / Opposition In Rajasthan Called The Union Budget Disappointing No Concrete Steps On Inflation And Unemployment

राजस्थान में विपक्ष ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक! महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं कोई ठोस कदम

Rajasthan News: केंद्रीय बजट 2025 को लेकर राजस्थान के कांग्रेस नेताओं ने अपनी निराशा व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर आलोरिया ने इस बजट को "झांसों और जुमलों" से भरा बताया और कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए कोई ठोस राहत नहीं दी गई है। ऐसे में, उन्होंने यह भी कहा कि बजट में किसानों के लिए कर्ज माफी,युवाओं के लिए रोजगार और महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: केंद्रीय बजट 2025 को लेकर राजस्थान के कांग्रेस नेताओं ने अपनी निराशा व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर आलोरिया ने इस बजट को “झांसों और जुमलों” से भरा बताया और कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए कोई ठोस राहत नहीं दी गई है। ऐसे में, उन्होंने यह भी कहा कि बजट में किसानों के लिए कर्ज माफी,युवाओं के लिए रोजगार और महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

‘उन्हें अर्थव्यवस्था का ज्ञान बिल्कुल नहीं…’ इस प्रदेश के CM ने लगा दी राहुल गांधी की क्लास, Budget को लेकर कह दी थी ये बात

बाइक गोदाम में लगी भीषण आग, 50 नई बाइक्स जलकर खाक, मालिक आया सदमे में

Rajasthan News

जानें नेता प्रतिपक्ष का बयान

बता दें, टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की उम्मीद थी, लेकिन बजट में इसके लिए कोई घोषणा नहीं की गई। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के मामले में भी बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया। देखा जाए तो, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय बजट में राजस्थान के लिए कोई वित्तीय आवंटन और विकास योजनाओं का जिक्र नहीं किया गया है, जिससे राज्य की जनता निराश है।

महंगाई और बेरोजगारी

बता दें, यूथ कांग्रेस ने इस बजट को “युवाओं के लिए धोखा” बताया है। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए, विपक्ष ने एलपीजी गैस की सब्सिडी में कटौती पर भी आलोचना की। बताया गया है कि, 2025 में एलपीजी सब्सिडी का बजट 14,700 करोड़ रुपये था, जिसे घटाकर 12,100 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिससे गैस की कीमतों में वृद्धि की संभावना है।

गजब! 651 जमीनों में वक्फ बोर्ड का दावा, हकीकत आई सामने, 485 जमीनें निकलीं सरकारी

 

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue