India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan news: उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में खेतों में काम कर रही बालिका पर पैंथर ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। हमले के दौरान बालिका की मां उसके साथ थी, मां के चिल्लाने पर पैंथर भाग गया।
घटना गोगुंदा पंचायत समिति मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर भूताला पंचायत के पचावटो गांव में हुई। मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाली घीसीबाई और उसकी बेटी अनिता कुंवर खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान पैंथर अचानक आया और अनिता पर झपट पड़ा। यह देख मां चिल्लाने लगी। चीख सुनकर पैंथर बालिका को छोड़कर भाग गया। चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। बालिका के पिता उसे बाइक पर गोगुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे उदयपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Rajasthan
घटना के बाद ग्रामीणों ने पैंथर की हरकत देख पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ने की मांग की है, ताकि वह किसी और पर हमला न कर सके। गौरतलब है कि करीब ढाई महीने पहले भी गोगुंदा इलाके में एक आदमखोर पैंथर सक्रिय हुआ था, जिसने करीब नौ लोगों को अपना शिकार बना लिया था। उस समय वन विभाग के साथ-साथ सेना और कई रेस्क्यू टीमें पैंथर को पकड़ने की कोशिश कर रही थीं और आदमखोर पैंथर को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे। बाद में पैंथर को मार दिया गया था, लेकिन यह दावा नहीं किया गया कि यह वही आदमखोर पैंथर था।
राजस्थान में रचा इतिहास पहली बार हुई रोबोटिक हार्ट सर्जरी सफल,रोबोट की खासियत…
घुसपैठियों को रोकने के लिए स्कूलों में चलेगा अभियान, जानें उन दर्जनों NGO का क्या…