इंडिया न्यूज़, सीकर।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही पीएम कुसुम योजना में पंजीयन के लिए फर्जी वेबसाइट सामने आने लगी है। इस प्रकार की वेबसाइट पर अंकुश लगाने के लिए मंत्रालय ने किसानाें के लिए नए सिरे से अलर्ट एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी पहले की फ़र्ज़ी वेबसाइट व बैंक खातों को बंद करवाने के बाद दुबारा नई फ़र्ज़ी वेबसाइट सामने आने पर जारी की गई है।
ये भी पढ़ें : कुत्ते के लिए युवक ने तोड़ी अपनी शादी
ये भी पढ़ें : गर्मियों में खाना चाहते हैं कुछ मीठा तो बनाएं ठंडी रबड़ी केक
ये भी पढ़ें : जल्दी से बनाएं सादा दाल पुलाव
ये है अधिकृत साइट
अलर्ट के अनुसार नवीनीकरण एवं उर्जा मंत्रालय की ओर से पीएम कुसुम याेजना के लिए www.mnre.gov.in. वेबसाइट जारी है | इसके अलावा राजस्थान के किसानो को राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ के जरिए आवेदन करना होगा । साथ ही इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-3333 हेल्प लाइन सेवा भी शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें : अपने रिश्तों को करना है मजबूत तो न करें ये काम
यह है योजना उद्यान विभाग की योजना के अनुसार साेलर पंपसेट के लिए किसानों को 30 से 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। याेजना में किसान पात्रता के अनुसार 7.5 HP तक के सोलर पंप सेट के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान ले सकते है। इसमें 30% केंद्र सरकार व 30% राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी जारी की जा रही है। लागत की 40 प्रतिशत राशि किसान काे वहन करनी हाेती है।
ये भी पढ़ें : पीट-पीट कर ली तीन साल के बच्चे की जान
ये भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने कोरोना को लेकर जताई चिंता , दिए दिशा निर्देश
ये भी पढ़ें : घाटे का सौदा बना पशुपालन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !