ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची,जानें कहां से लड़ेंगे खाचरियावास

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची,जानें कहां से लड़ेंगे खाचरियावास

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : October 22, 2023, 8:30 pm IST
ADVERTISEMENT
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची,जानें कहां से लड़ेंगे खाचरियावास

Assembly Elections 2023

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Election 2023: साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। चनाव आयोग द्वारा चुनाव के तारीख और रिजल्ट के तारीख का ऐलान कर दिया गया है। वहीं सारी पार्टियां द्वारा लिस्ट भी जारी किया जा रहा है। 200 सीटों पर होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अब तक 76 उम्मीदवारों को उतारा गया है। वहीं बीजेपी द्वारा 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

जारी की गई लिस्ट में सीएम गहलोत के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, अर्जुन सिंह बमानिया और परसादी लाल मीणा का नाम भी शामिल है। बता दें कि खाचरियावास को सिविल लाइन्स से, परसादी लाल मीणा को लालसोट वहीं  बमानिया को बांसवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है।

जारी की गई लिस्ट 

जारी की गई लिस्ट में जगदीश चंद्र जांगीड को सादुलशहर, गुरमीत सिंह कुन्नर को करणपुर, डुंगार राम गेडार को सूरतगढ़, विनोद कुमार चौधरी को हनुमानगढ़, गोविंद राम मेघवाल को खाजुवाला, डॉ. बुलाकी दास कल्ला को बीकानेर पश्चिम से टिकट मिला है।

वहीं सुशील डूडी को नोखा, अनिल कुमार शर्मा को सरदारशहर, ब्रिजेंद्र सिंह ओला को झुंझनू, राजकुमार शर्मा को नवलगढ़, हाकम अली को फतेहपुर, राजेंद्र सिंह यादव को कोटपुतली, बाबू लाल नागर को डुडु, सुरेश मोदी को नीम का थाना, प्रताप सिंह खाचरियावास को सिविल लाइन्स से टिकट दिया गया है।

इसके साथ अमीन कागजी को किशन पोल, रफीक खान को आदर्श नगर, लक्ष्ण मीना को बस्सी, शकुंतला रावत को बानसुर, जुबेर खान को रामगढ़, विश्वेंद्र सिंह को दीघ-कुमहेर, भजनलाल जाटव को वीर, रोहित बोहरा को राजाखेड़ा, ओम प्रकाश हुडला को महुआ, मुरारी ला मीना को दौसा से टिकट दिया गया है।

Also Read:

Tags:

Rajasthan Assembly elections 2023Rajasthan PoliticsVasundhara Rajeराजस्थान चुनाव 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT