Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Bhilwara Accident Bus Overturned While Overtaking On Overbridge In Bhilwara 25 Injured 108 Ambulance Reached The Spot 2

श्रीगंगानगर में दर्दनाक सड़क हादसा, कोहरे की चपेट में आई रोडवेज बस और बोलेरो, 3 की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके में सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक घटना में गाड़ी में सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों लोग गंगानगर के गांव […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके में सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक घटना में गाड़ी में सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीनों लोग गंगानगर के गांव 31 एमएल के निवासी थे 

हादसे की सूचना पर पुलिस ने मृतकों के शवों को पदमपुर सीएचसी में सुरक्षित रखवाया। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग गंगानगर के गांव 31 एमएल के निवासी थे। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पदमपुर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि इस दुर्घटना का मुख्य कारण घना कोहरा माना जा रहा है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

श्रीगंगानगर में दर्दनाक सड़क हादसा, कोहरे की चपेट में आया रोडवेज बस और बोलेरो

डिवाइडर से टकराई बस, 25 से अधिक लोगों के घायल होने की दर्दनाक घटना, 12 की हालत गंभी

कोहरे के कारण हुआ भीषण हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय सड़क पर कोहरे के कारण वाहन चालक एक-दूसरे को देख नहीं पा रहे थे, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित इलाके में यातायात को व्यवस्थित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सर्दी के मौसम में कोहरे के खतरों को उजागर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

जेल में बंद कैदियों की निकली लॉटरी, कैलिफोर्निया में आग को बुझाने के बदले मिलेगी मोटी रकम, सजा भी हो जाएगी कम

Tags:

Rajasthan Accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue