India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते सभी पार्टियां जोरों-शोरों के साथ तैयारी में जुटी हुई है। एक तरफ जहां बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए सभी दांव लगा रही है। जिसके चलते अब राजस्थान सरकार अपने कामों का प्रचार इन्फ्लुएंसर्स के जरिए करवाएगी। जिसके लिए पार्टी भारी रकम भी देगी।
इन्फ्लुएंसर्स को अच्छी रकम देगी गहलोत सरकार
राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत वैसे-वैसे ही चुनाव प्रचार के लिए हर तरकीब अपना रहे हैं। ऐसे में अशोक गहलोत अब इसके लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मदद लेंगे। राजस्थान सरकार इन इन्फ्लुएंसर्स की मदद के जरिए अपने कामों को जनता के बीच पहुंचाएगी। कुछ चयनित इन्फ्लुएंसर्स को सरकार की मदद करने के लिए अच्छी खासी रकम दी जाएगी। गहलोत सरकार के अनुसार, A कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर्स को करीब पांच लाख रुपए अदा करेगी। इस संदर्भ में राजस्थान सरकार ने 26 जून को एक अधिसूचना भी जारी की थी।
इन इन्फ्लुएंसर्स की मदद लेगी सरकार
अशोक गहलोत सरकार अब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ अपने विकास कार्यों और जन कल्याण कार्यक्रमों के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगी। इसके लिए सरकार ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी साइटों का सहारा लेगी और उन्हें विज्ञापन देगी। साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा नाम रखने वाले और प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर्स को ही चुनेगी। सरकार की जारी अधिसूचना के आधार पर फॉलोअर्स की संख्या और उनके पोस्ट के व्यूज के आधार पर 4 प्रकार के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पहचान की है।
राष्ट्र-विरोधी सामग्री पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई
सरकार ने न्यूनतम 10 लाख फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर्स को A श्रेणी में रखा गया है। 5 लाख फॉलोअर्स वालों को B और 1 लाख फॉलोअर्स वाले यूजर्स C श्रेणी में रखा है। वहीं D श्रेणी में कम से कम 10,000 फॉलोअर्स वाले लोग शामिल हैं। राजस्थान सरकार अपनी मदद के लिए A श्रेणी वाले इन्फ्लुएंसर्स को 5 लाख रुपए देगी। वहीं B श्रेणी वले यूजर्स को 2 लाख रुपए, C वाले को 50,000 रुपए और D श्रेणी वाले को 10,000 रुपए देगी। वहीं लोगों को इस बात को लेकर भी सतर्क किया गया है कि वह कोई राष्ट्र-विरोधी या अश्लील सामग्री पोस्ट न करें, वरना उनपर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read:
- देवेंद्र फडणवीस ने NCP में फूट से पहले दिए थे संकेत, शरद पवार पर वंशवाद की राजनीति का लगाया था आरोप
- आम आदमी पर महंगाई की मार! टमाटर के बाद बढ़े मिर्च के दाम, 400 रुपये के पार पहुंची कीमत