India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Election 2023 : कल यानि 3 दिसंबर को राजस्थान विधनसभा (Rajasthan Election 2023) समेत अन्य चार राज्यों में मतगणना होगी। जिसको लेकर सभी पार्टियों में खलबलि है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की राज्य इकाई ने कुछ बड़ा एलान किया है।
हाल ही में जारी एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस दोनों को बहुमत नहीं मिल रही है। जिसको भी सरकार बनाना है उसको निर्दलीयों और बगीओं का साथ जरुरी है। दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों और बगीओं को अपने पाले में करने के लिए प्रयास कर रहे है।
इसी बीच बसपा के एलान से दोनों पार्टियों में कयास जगा है। बसपा के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मतणना से पहले एक बयान दिया। जिसमे कहा राज्य में हमारी पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है। हमें उम्मीद है की इस बार 6 से ज्यादा प्रत्याशी जीत कर आएंगे।
भगवान सिंह ने साल 2008 और साल 2018 के चुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बसपा को धोखा दिया। आगे कहा कि कांग्रेस ने हमारे विधायकों को तोड़ा और खरीद लिया। भगवान ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने साफ बोल दिया है की इस साल बिना शर्त किसी को समर्थन नहीं देना है। उन्होंने कहा कि अगर जीते हुए प्रत्याशियों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी तभी वह किसी दल के साथ जायेंगे।
बता दे, बसपा के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह ने कांग्रेस के अलावा किसी अन्य दल का नाम नहीं लिया लेकिन जिस तरह कांग्रेस पर विधायक तोड़ने और खरीदने का आरोप लगाया है। इससे यह साफ होता है की राज्य में बसपा, बीजेपी को समर्थन देने के मूड में है।
वही बात साल 2018 के विधानसभा चुनाव की करें तो बसपा के 6 प्रत्याशी जीतकर सदन पहुंचे थे। मायावती ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था लेकिन बाद में सभी विधायक बसपा छोड़ के कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
कल यानि 3 दिसंबर को नतीजों के एलान से पहले बसपा के इस दांव ने जहां बीजेपी और कांग्रेस को एक ओर राहत दी है।अब देखने की बात यह है कि बसपा को किंगमेकर की भूमिका में लेकर आएगी या नहीं आएगी। क्यों की साल 2023 के एग्जिट पोल में बसपा का खाता न खुलने के आसार जताए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…