India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Government: राजस्थान में उपचुनाव के बीच राज्य सरकार ने कई सरकारी योजनाओं के नाम बदलने का फैसला लिया है। बताते चले कि, सीएम भजनलाल शर्मा ने 7 योजनाओं के नाम बदलने को कहा है। इन योजनाओं में ‘इंदिरा’ नाम के साथ बदलाव हुआ है। ‘इंदिरा’ की जगह कालीबाई भील, पन्नाधाय जैसे नाम जोड़े गए हैं। सभी योजनाएं महिला एवं बाल विकास विभाग से मिले हुए है।
सरकार ने इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम, और इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान योजना को मर्ज कर कालीबाई भील संबल योजना का नाम दिया है। इसी प्रकार, इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना और इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को मिलाकर मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का नाम रखा गया है।
Rajasthan Government
Jaipur News: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल बनी मुसीबत, मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज; जानें पूरा मामला
सरकार ने इंदिरा महिला शक्ति सम्मान एवं प्रोत्साहन योजना और इंदिरा महिला शक्ति केंद्र योजनाओं को मर्ज कर पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना का नाम दिया है। पन्नाधाय को राजस्थान की वीर मां माना जाता है, जिनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए यह नाम चुना गया है। इन बदलावों के पीछे सरकार का लक्ष्य है कि वे राजस्थान की वीर महिलाओं को सम्मानित करते हुए सकारात्मक संदेश दें, जबकि इंदिरा गांधी के नाम को हटाने को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।