Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Govt Jobs Cm Bhajan Lal Gave A Big Gift To The Youth Now Joining Will Be Available In 45 Days

Rajasthan Govt Jobs: सीएम भजनलाल ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, अब 45 दिन में मिलेगी ज्वाइनिंग

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान सरकार इस साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वाली है। इस संबंध में शुक्रवार रात एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें चयनित युवाओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करने 45 दिन में ज्वाइनिंग देने की बात कही गई है। 45 दिन का समय राजस्थान में […]

BY: Ajay Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान सरकार इस साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वाली है। इस संबंध में शुक्रवार रात एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें चयनित युवाओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करने 45 दिन में ज्वाइनिंग देने की बात कही गई है।

45 दिन का समय

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। इसके मुताबिक, अब प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन विभाग स्तर पर ही किया जाएगा। इस काम को पूरा करने के लिए 45 दिन का समय होगा। इस डेडलाइन के अदर काम पूरा करके ज्वाइनिंग देनी होगी। राजस्थान सरकार के इस फैसले से न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाली धांधली को रोकने में मदद मिलेगी। बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के कारण अटकने वाली ज्वाइनिंग की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

Rajasthan Govt Jobs

बड़े तोहफे से कम नहीं

राजस्थान सरकार द्वारा शुक्रवार देर रात जारी इस गाइडलाइन में बताया गया है कि नए नियम सभी चार लाख पदों पर होनी वाली आगामी भर्तियों पर लागू होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं को भी इन नियमों के दायरे में रखा गया है। अभी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कर्मचारी चयन बोर्ड को काफी समय लगता है। इसका एक बड़ा कारण पर्याप्त कर्मचारी का अभाव है। मगर, नए नियम के मुताबिक, अब हर हाल में 45 दिन में ज्वाइनिंग देना जरूरी कर दिया गया है। राजस्थान सरकार का यहा फैसला युवाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता

सीएम ने कहा था कि, राजस्थान सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पांच साल में 4 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस साल एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जिससे युवाओं के सपने साकार हो सकेंगे। हम जो कहते है उस काम को करके दिखाते है। उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास के पाठ्यक्रम शामिल किए जा रहे है। जिससे छात्र पढाई के साथ रोजगारपरक कौशल भी प्राप्त कर सकें।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर

सीएम भजनलाल शर्मा ने यह भी बताया था कि, ‘आज प्रत्येक युवा देश-विदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने का सपना देखता है। राजस्थान सरकार ने इसी सपने को हकीकत में बदलते हुए ‘स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ जैसी योजना शुरुआत की है। यह योजना छात्र को देश और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान कर रही है।

Jaipur News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर किया पलटवार, कही ये बात

 

Tags:

bhajan lal sharmaIndia news rajasthanrajasthan government jobsRajasthan Newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue