Hindi News / Rajasthan / Rajasthan News 3 Year Old Child Trapped In Traffic Jam On Kota Jhalawar National Highway Dies Administration Made Special Arrangements Know What Are The New Rules

कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर लगे जाम में फंसे 3 साल के बच्चे की मौत, प्रशासन ने जाए किए विशेष प्रबंध, जाने क्या है नए रूल्स

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर दरा रेलवे अंडरपास पर लगे भीषण ट्रैफिक जाम के कारण 3 साल के मासूम बच्चे की मौत के मामले ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने हाईवे पर ट्रैफिक जाम को रोकने और इमरजेंसी […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर दरा रेलवे अंडरपास पर लगे भीषण ट्रैफिक जाम के कारण 3 साल के मासूम बच्चे की मौत के मामले ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने हाईवे पर ट्रैफिक जाम को रोकने और इमरजेंसी सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

पुलिस अधीक्षक की अपील

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने अस्पतालों और एंबुलेंस चालकों से अपील की है कि यदि वे किसी इमरजेंसी मरीज को ले जा रहे हैं, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें। इससे पुलिस समय पर कार्रवाई कर सकेगी और जाम में फंसे बिना एंबुलेंस को निकाला जा सकेगा। इसके लिए पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

Rajasthan News

  कांग्रेस विधायकों का दिन पर दिन बढ़ता विवाद, विधायकों की सदन में प्रवेश रोकने पर कड़ी सुरक्षा, बढ़ेगा अभी और घमासान

ट्रैफिक डायवर्जन की योजना

ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए प्रशासन ने दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। झालावाड़ से कोटा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को लिंक रोड के जरिए डायवर्ट किया जा रहा है, वहीं कोटा से झालावाड़ की ओर जाने वाले ट्रैफिक में भी बदलाव की योजना बनाई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

हाईवे पर लगने वाले भारी जाम से बचने के लिए ग्रामीण पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से इमरजेंसी सेवाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में किसी मरीज को समय पर इलाज न मिलने की वजह से जान न गंवानी पड़े।

प्रशासन का प्रयास, दोबारा न हो ऐसी घटना

इस दुखद घटना के बाद प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो। पुलिस और प्रशासन मिलकर सड़क मार्ग को सुचारू रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जनता से भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी आपातकालीन वाहन को रास्ता देने में सहयोग करें। इससे न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी बल्कि समय पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।

संपन्न हुई अनोखी शादी, मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, जाने क्या है पूरा मामला…

Tags:

Rajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue