संबंधित खबरें
पशुपालकों के लिए भजनलाल सरकार की गजब योजना,जानवरों के मरने पर मिलेगा पैसा; ऐसे करना होगा आवेदन
राजस्थान पुलिस की किंग्स गैंग' पर बड़ी कार्रवाई, 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देशमुख परिवार की दर्दनाक मौत,करौली हादसे ने छीन ली 5 जिंदगियां
कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का प्रयास जारी, 50 घंटे से ज्यादा का हो चूका है समय
आवारा सांड ने रेलवे स्टेशन पर मचाया कहर, मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
उदयपुर रचेगा इतिहास गणतंत्र दिवस पर स्तरीय समारोह की करेगा मेजबानी,होगा बहुत कुछ ख़ास
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के एक गुरुकुल में गुरुवार सुबह लगी आग में तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद उन्हें नैनवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एक बच्चे को बूंदी और दो बच्चों को कोटा रेफर कर दिया। कोटा रेफर किए गए बच्चे 80 फीसदी जल गए हैं। इस सूचना से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। नैनवा डीएसपी शंकर लाल मीना मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। इसके बाद वे कोटा अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल प्रशासन से बात की।
आग लगने का कारण टेबल फैन से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चिंगारी सीधे छात्रों के बेड पर बिछे गद्दे पर गिरी। बच्चे संभल पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। चीख-पुकार सुनकर गुरुकुल में मौजूद अन्य लोगों ने आग पर काबू पाया और सभी बच्चों को नैनवा अस्पताल पहुंचाया। आग की सूचना मिलने पर नैनवा और देई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तलवास गांव के गुरुकुल से भी दमकल की गाड़ी पहुंची। बच्चे बूंदी और बारां के रहने वाले हैं।
डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि आग में झुलसे तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 साल है। तीनों छात्रों में से दो बच्चे बूंदी और एक बारां जिले का रहने वाला है। इनमें 13 वर्षीय रितेश शर्मा बूंदी नाहड़ के चौहट्टा का रहने वाला है, 13 वर्षीय शिवशंकर शर्मा बारां जिले का रहने वाला है। जबकि 12 वर्षीय अभिजीत शर्मा बूंदी जिले के बंबोरी गांव का रहने वाला है। रूई के गद्दों में आग तेजी से फैली। डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि गुरुकुल के आचार्य सुरेश शर्मा ने 14 बच्चों की क्लास ली। इसके बाद 10 बच्चे हॉल में और 4 बच्चे हॉल के बाहर सो गए। जहां 4 छात्र सोए थे, वहां हॉल में टेबल फैन और कूलर चल रहा था। सुबह 5 बजे बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान टेबल फैन में शॉर्ट सर्किट हो गया। टेबल फैन में शॉर्ट सर्किट होने से आग की चिंगारी बेड के गद्दे पर गिरी और आग लग गई। इससे गद्दे पर सो रहे बच्चे आग की चपेट में आ गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गुरुकुल में मौजूद अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्चों को तुरंत आग से बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीन बच्चे झुलस चुके थे। बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.