India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने शिक्षा का ज्ञान देने वाले टीचर पर कई सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर के सरकारी स्कूल में हुई इस घटना ने लोगों में गुस्सा और चिंता पैदा कर दी है। घटना के दौरान कक्षा में अध्यापक की अनुपस्थिति और बच्चों का किताबें फेंकना बताया गया, लेकिन अध्यापक अजय भादू ने एक छात्र को डंडों से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से डर और आघात में है।
घटना का वीडियो स्कूल के सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने स्कूल का दौरा कर पीड़ित बच्चे और उसके माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।
Rajasthan News
Motihari News: ‘हार्डकोर नक्सली’ खुद बना शिकार! अज्ञात आरोपियों ने मारी गोली
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि अध्यापक का उद्देश्य बच्चों का सही मार्गदर्शन करना है, न कि उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना। यह घटना सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों के विश्वास को कमजोर करती है। बच्चे के माता-पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे के चाचा ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MP News: रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बाइक में लगी आग, 30 मिनट में जलकर हुई राख