Hindi News / Rajasthan / Rajasthan News The Families Of The Victims Got Justice On The Death Of Three Girl Students In The Keadli School Accident The Protest Ended After Four Days

केड़ली स्कूल हादसे में तीन छात्राओं की मौत पर पीड़ित परिवारों को मिला न्याय, चार दिन बाद प्रदर्शन हुआ खत्म

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के केड़ली गांव के सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं की मौत के बाद उठे विवाद का आखिरकार चौथे दिन समाधान निकल आया। प्रशासन और पीड़ित परिवारों के बीच सहमति बनने के बाद आज शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर परिजन और […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के केड़ली गांव के सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं की मौत के बाद उठे विवाद का आखिरकार चौथे दिन समाधान निकल आया। प्रशासन और पीड़ित परिवारों के बीच सहमति बनने के बाद आज शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर पांच घंटे तक प्रदर्शन किया, जिसमें हनुमान बेनीवाल भी शामिल रहे।

प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति

तीन मासूम बच्चियों की मौत के मामले में परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने कड़ा संघर्ष किया। इसके बाद प्रशासन ने पांच प्रमुख बिंदुओं पर सहमति जताई, जिनमें शामिल हैं-

1. मृतक छात्राओं के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
2. एक परिवारजन को संविदा नौकरी मिलेगी, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
3. बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) और सीबीओ (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
4. जिले की जर्जर स्कूलों की स्थिति का आकलन करने के लिए पांच लोगों की कमेटी बनाई जाएगी, जो जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी।
5. इस हादसे के लिए जिम्मेदार आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

Rajasthan News

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शराबी ASI की आपत्तिजनक हरकत, SP ने लिया सख्त एक्शन

बच्चियों की याद में बनेगी लाइब्रेरी

हादसे में जान गंवाने वाली छात्राओं की स्मृति को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने केड़ली स्कूल में एक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) बनाने की घोषणा की है। इससे भविष्य में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और यह हादसा हमेशा याद रखा जाएगा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नेता हनुमान बेनीवाल ने इस संघर्ष को ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मजबूर होकर उनकी मांगें माननी पड़ीं, जिससे न्याय मिला।

तीनों छात्राओं का अंतिम संस्कार

अब जब सहमति बन गई है, तो आज तीनों छात्राओं का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम से प्रशासन को भी सीख लेने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

वक़्फ़ ज़ायदाद को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है कर्नाटक सरकार…ज़मीर अहमद खान, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Tags:

Rajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue