Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Police Big Action By Jawahar Circle Police In Jaipur 8 Arrests Made During Raid On Fake Spa Centers

जयपुर में जवाहर सर्किल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 फर्जी स्पा सेंटर पर छापा मार की गिरफ्तारी

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Police: मध्य प्रदेश की राजधानी जयपुर में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शहर के 8 फर्जी स्पा सेंटरों पर छापा मारते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और कई अन्य सेंटरों […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Police: मध्य प्रदेश की राजधानी जयपुर में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शहर के 8 फर्जी स्पा सेंटरों पर छापा मारते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और कई अन्य सेंटरों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।

8 अलग-अलग टीमों ने मारा छापा

पुलिस ने एक साथ 8 टीमों का गठन कर अलग-अलग स्थानों पर रेड मारी। जिन स्पा सेंटरों पर छापे मारे गए, उनमें हैलो किट्टी, वेलिना, जस्ट रिलेक्स, वाइट आर्चिड, ऑलिव, गंगा थाई, दिलाईट और अलंतरा स्पा शामिल हैं। इन सभी स्पा सेंटरों पर संदेह था कि यहां अनैतिक कार्य संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस की जांच में वेलिना थाई स्पा और सन साइन स्पा में अनैतिक कार्य संचालित होने की पुष्टि हुई है। यहां से *पांच पुरुष और पांच महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं। गिरफ्तार लोगों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल हैं, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के यहां काम कर रही थीं।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

Rajasthan Police

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में फूड पॉइजनिंग से मचा हड़कंप,100 से अधिक छात्राएं भर्ती

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व DCP ईस्ट तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर किया गया। ACP आदित्य पूनिया के सुपरविजन में पूरी योजना बनाई गई और SHO मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने यह छापा मारा। इस रेड में SI श्यामप्रकाश की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने पूरे ऑपरेशन को समन्वित किया। इसके अलावा SI रेणु, आशा मीणा, ईश्वर, धर्मराज, जितेंद्र और विक्रम ने भी अहम योगदान दिया।

सभी फर्जी स्पा सेंटरों पर होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद अब शहर के अन्य संदेहास्पद स्पा सेंटरों की भी जांच की जाएगी। जयपुर में फर्जी स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे अवैध धंधों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वे तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र “फाल्गुन मुकाम मेले” का हुआ शुभारंभ, लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचेंगे करने दर्शन

Tags:

Rajasthan Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue