India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Police:राजस्थान के चौमूं और आसपास के इलाकों में तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार चौमूं थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 7 गाड़ियों को जब्त किया और स्टंटबाजों पर शिकंजा कसा।
Rajasthan Crime: नाबालिग के साथ हैवानियत की हदें हुई पार! वारदात जान कांप जाएगी रूह…
Rajasthan Police
बता दें, चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ब्लैक फिल्म लगी थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों से स्टंट करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। कई युवक इन गाड़ियों को किराए पर लेकर सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे, जिससे उनकी जान तो खतरे में थी ही, साथ ही आम लोगों के लिए भी यह खतरा बनता जा रहा था। जानकारी के अनुसार, जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि हाल ही में ब्लैक थार और स्कॉर्पियो से स्टंट करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन्हें आधार बनाकर पुलिस ने जांच शुरू की और स्टंटबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
ऐसे में, पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करें। पुलिस ने साफ कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर खतरनाक स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें, पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल न करें और यातायात नियमों का पालन करें। आने वाले दिनों में भी *स्टंटबाजों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।