Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Politics Former Minister Rajendra Gudhas Troubles Increased Case Filed Against 12 People Know What Is The Whole Matter

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बढ़ी मुश्‍किले, 12 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics : पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समेत 12 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। खनन क्षेत्र में घुसकर तोड़फोड़ करने, कार्यालय में तोड़फोड़ करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है। कान्हा पहाड़ लीज धारक श्याम सिंह कटेवा की शिकायत पर मामला दर्ज […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics : पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समेत 12 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। खनन क्षेत्र में घुसकर तोड़फोड़ करने, कार्यालय में तोड़फोड़ करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया है। कान्हा पहाड़ लीज धारक श्याम सिंह कटेवा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई सुरेश रोलन कर रहे हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी पवन कुमार ने क्या बताया

कोतवाली थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने मीडिया को बताया कि श्याम सिंह कटेवा ने शनिवार को उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, इब्राहिम, इम्तियाज तगाला, खादिम तगाला, असलम मिर्जा, अकरम चेजारा, यूनुस मास्टर, डॉ. जावेद, आजम राठौड़, अमीन मास्टर, सोनू बुहाना, इकबाल जाजोदिया समेत 500-1000 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में मासिक बंधी मांगने, नहीं देने पर खदान बंद करने, दीवार और कंटीले तारों की फेंसिंग तोड़ने, पैसे लूटने, डीजल के ड्रम फैलाकर आग लगाने, पथराव करने और मशीनों में मिट्टी डालने का आरोप लगाया है।

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खनन का किया था विरोध

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खनन का विरोध किया था। पीर पहाड़ पर 15 साल बाद खनन कार्य शुरू हुआ। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने साथियों के साथ पहुंचे और विरोध जताया। प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से खनन कार्य रुकवा दिया। खनन पट्टाधारक श्याम सिंह कटेवा ने पूर्व मंत्री के खिलाफ झुंझुनूं थाने में शिकायत दी। इस रिपोर्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर मासिक भुगतान मांगने का आरोप लगाया है। यह आरोप मासिक भुगतान नहीं देने पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का है। क्या है पूरा मामला? पहाड़ में खान विभाग ने मैसर्स जवान रॉकमूवर्स को तीन पट्टे जारी किए थे। लेकिन 2009 में प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनुमति रद्द होने के कारण तीनों खनन पट्टों में खनन कार्य बंद कर दिया गया था। हाल ही में मैसर्स जवान रॉकमूवर्स ने तीन खनन पट्टों में से एक के लिए स्वीकृति ली थी।

23 अगस्त से खनन कार्य शुरू

इसके बाद 23 अगस्त से खनन कार्य शुरू किया गया। करीब 10 दिन पहले 25 नवंबर को खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग की गई थी, जिसके बाद भारी विरोध के चलते इसे रोकना पड़ा था। इस दौरान एसडीएम, सिटी डीएसपी, एमई और सीआई समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। लोगों से बातचीत के बाद इस खनन कार्य को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

Rajasthan Politics

अब 5 रुपये का सिक्का हुआ बंद….आखिर क्यों RBI को लेना पड़ गया इतना बड़ा फैसला?

Tags:

Breaking India NewsFormer Minister Rajendra Gudha FIRIndia newsindianewsJhunjhunuRajasthan NewsRajasthan PoliticsRajendra Gudha Against FIR filedTodays India News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue