India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Strike: राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट (EPA) लागू करने की मांग लेकर आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। सीएम ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के बाद अब आरएएस एसोसिएशन राजस्थान में पेन डाउन हड़ताल खत्म करने पर फैसला ले सकती है।
यह हड़ताल नरेश मीना को थप्पड़ मारने की घटना के बाद शुरू हुई थी, जिसमें एसोसिएशन ने भजनलाल सरकार से आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की थी।
CM Bhajan Lal Sharma
40 हजार अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर देवली उनियारा में एसडीएम को थप्पड़ मारने के विरोध में 927 आरएएस अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर रहे। इनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ समेत करीब 40 हजार कर्मचारियों ने काम बंद रखा था। नरेश मीना को जब गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म करने पर फैसला लेंगे। गुरुवार शाम को उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई थी। इस कारण वे आज सुबह मुख्यमंत्री से मिलने उनके घर पहुंचे। सीएम आवास पर आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी।
UP चुनाव से पहले संघ-सरकार और संगठन की बड़ी बैठक; जानें किन मुद्दों पर हुई बातचीत
आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा, ‘हम सरकार से एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं। अगर यह लागू हुआ तो लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस या अन्य अधिकारी पर कार्रवाई हो सकेगी। यह दाग तभी धुलेगा जब दोषी को सजा मिलेगी। भविष्य में थप्पड़ कांड जैसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों का सुरक्षा प्रोटोकॉल मजबूत बनाना होगा। मुख्यमंत्री ने इस मामले में कमेटी बनाने का वादा किया है। इसलिए हम 11 बजे अधिकारियों की बैठक में हड़ताल खत्म करने पर फैसला लेंगे।’
बक्सर में गंगा घाट पर जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, तीन पादरी पुलिस रिमांड पर