India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Train: नए साल में कोटा रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। 1 जनवरी से यह सभी ट्रेनें नए समय सारणी के अनुसार ही कोटा आएगी और रवाना होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि 1 जनवरी, 2025 से लागू नई समय-सारणी के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
Rajasthan Train
तो वहीं, 14 साप्ताहिक ट्रेनों का कोटा के बजाय सोगरिया स्टेशन से संचालन होगा, जिससे मंडल में अधिकांश गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि सोगरिया, नई दिल्ली एक्सप्रेस, कोटा-देहरादून, नंदा देवी एक्सप्रेस, कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, कोटा-श्री गंगानगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल है। वहीं कोटा होकर जयपुर अजमेर, विशाखापट्नम, भगत की कोठी जाने वाली साप्ताहित ट्रेनें अब कोटा रेलवे स्टेशन न आकर सोगरिया से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने आगे बताया कि ट्रेनों के नए शेड्यूल के बारे में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि असुविधा से बचने के लिए 1 जनवरी से प्रभावी समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 और ऑनलाइन जाकर जानकारी ले सकते हैं।